अमृत भारत स्टेशन स्किम के तहत प्रथम चरण का 95 प्रतिशत रीमॉडलिंग कार्य संपन्न
रण का शुभारंभ यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और ट्रेनों को गति देने में जुटा है स्टेशन प्रशासन, मीडिया टूर कार्यक्रम आयोजित जमालपुर स्टेशन पूर्वी व पश्च

जमालपुर। निज प्रतिनिधि अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत जमालपुर स्टेशन पर चल रहे करीब 34 करोड़ की लागत से रीमॉडलिंग कार्य का प्रथम चरण इसी माह समाप्त होगा। प्रथम चरण का कार्य करीब 95 प्रतिशत पूरा कर लिया गया। स्टेशन प्रशासन यात्रियों व ट्रेनों की सुविधा, सुरक्षा और गति देने में जुटा है। सोमवार को पूर्व रेलवे मालदा मंडल प्रशासन के निर्देश पर स्टेशन पर मीडिया टूर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका नेतृत्व प्रभारी स्टेशन अधीक्षक सह सीवाईएम मनोरंजन कुमार ने की। मौके पर पीडब्लू 2 के एसएसई बृज गोपाल, स्टेशन मारस्टर राजीव कुमार, सीएमई संजीव कुमार गुप्ता, गतिशक्ति यूनिट, जमालपुर के अभियंता कौशलेंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे। मौके पर मनोरंजन कुमार ने बताया कि करीब 95 प्रतिशत प्रथम चरण का कार्य संपन्न हो गया है, तथा अगले माह से दूसरे चरण कार्य शुभारंभ किया जाएगा। इससे यात्रियों और ट्रेनों की विशेष सुविधाएं, सुरक्षा और गति मिल रही है।
ये हो चुके हैं प्रथम चरण रीमॉडलिंग कार्य पूरा
आरएमएस कक्ष निर्माण, रिजर्व लॉंज, द्वितीय श्रेणी वेटिंग कक्ष, साधारण वेटिंग हॉल, पे शौचायल, प्लेटफार्म नंबर दो व तीन पर महिला व पुरूष शौचालय, स्टेशन भवन का फसाद, मधुबनी पेंटिंग, शुद्ध पेयजल, गार्डन निर्माण, रिर्जेशेन भवन विस्तार, 3 अतिरिक्त लिफ्ट निर्माण, सर्कुलेटिंग एरिया, वाहन स्टैंड, 2 एस्केलेटर मशीन का सेटअप जिसमें एक चालू अवस्था में और एक इसी सप्ताह होगा चालू, दो मंजिला कॉमर्शियल इमारत निर्माण किया जा चुका है।
दो मंजिला कॉमर्शियल इमारत में दुकानें सजेंगी, सप्ताहभर के अंदर एफओबी निर्माण होगा शुरू
गतिशक्ति यूनिट, जमालपुर के अभियंता कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि जमालपुर की दो मंजिला कॉमर्शियल इमारत बनकर तैयार है। इसमें करीब 22 दुकानें समाएगी। प्राइवेट स्तर पर इसका निविदा निकाली जाएगी, ताकि जमालपुर के व्यवसायी अपना-अपना दुकान का सेटअप लगा सके। इसी इमारत में एक रैम्प भी बनाया जा रहा है। तथा विश्वस्तरीय 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज का निर्माण के लिए फाउंडेशन कार्य इसी सप्ताह में शुरू होगा। इसी एफओबी के साथ 6 मीटर पुराना एफओबी को जोड़ा जाएगा। यानि कुल 18 मीटर चौड़ा होगा नया एफओबी। इसके अलावा इसका कनेक्टीवीटी पूर्वी क्षेत्र के बर्फ घर से भी दिया जाएगा। इस एफओबी पर कई तरह के खाने-पीने की स्टॉल लगाए जाएंगे, वहीं प्लेटफार्म से उतरने के लिए सीढ़ियां और लिफ्ट की सुविधाएं दी जाएंगी। गौरतलब है कि मुंगेर स्टेशन भी अमृत भारत स्टेशन स्किम से रीमॉडलिंग कार्य किया जा रहा है। मुंगेर में 6 मीटर का फुट ओवर ब्रिज का निर्माण होगा।
सुविधा के साथ सेफ्टा का रखा गया है विशेष ख्याल
पीडब्लू 2 के एसएसई बृज गोपाल ने बताया कि सुविधा के साथ साथ सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। स्टेशन प्रशासन ने ट्रेनों को गति प्रदान कराने के लिए जमालपुर से किऊल के ऑउट तक करीब 42 किलोमीटर की अप/ डाउन पुरानी 52 रेल गेज की जगह 60 रेल गेज किलो की पटरी बिछायी गयी है। इसके अलावा हर स्टेशन पर नया प्यांटर, थीक वेब स्वीच, डीप स्क्रीनिंग हाई स्पीड के लिए किया गया, यार्ड में पेंटिंग, प्याइंटर में रेल स्क्रू टाइटनेस वर्क, ड्रेनेज की सुविधा, प्याइंट रेेंज ब्रॉस लेवल चेकिंग, मेन लाइन की तरह लूप लाइन को भी अपडेशन कार्य सहित अन्य कार्य किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।