भाजपा-जदयू की डबल इंजन सरकार समाज के हर वर्ग को कर रही ठगने का कार्य: इनामुल हक
त मुंगेर, निज प्रतिनिधि। जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष इनामुल हक के नेतृत्व में मंगलवार को मुंगेर जिला के सदर प्रखंड एवं मुंगेर नगर के विभि

मुंगेर, निज प्रतिनिधि। जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष इनामुल हक के नेतृत्व में मंगलवार को मुंगेर जिला के सदर प्रखंड एवं मुंगेर नगर के विभिन्न इलाकों में घर-घर कांग्रेस का झंडा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के जरिये कांग्रेस की विचारधारा का अलख जगा कर संविधान की आवाज को मजबूत करने का कार्य किया गया। कार्यकारी अध्यक्ष इनामुल हक ने कहा कि भाजपा जदयू की डबल इंजन सरकार समाज के हर वर्ग को ठगने का कार्य कर रही है, इसलिए आज समाज के हर वर्ग को एक जुट होकर कांग्रेस के झंडे के साथ महागठबंधन को मजबूत करने की आवश्यकता है। इस क्रम में बनौधा, गुलालपुर, मुबारकचक, बरदह एवं मुंगेर शहर के विभिन्न इलाकों में गए्रए और घर पर पार्टी का झंडा लगाया गया। कार्यक्रम में तारीक अनवर, मो. कमाल अहमद, चंदन कुमार सिंह, शकील अहमद, अजीत मालाकार ,राणा वसंत सिंह, औरंजेब, मो शमीम, मो इरशाद, आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।