ठाकुरगंज में पोषण पखवाड़ा के तहत योजनाओं की दी गयी जानकारी
ठाकुरगंज । एक संवाददाताठाकुरगंज में पोषण पखवाड़ा के योजनाओं की दी गयीठाकुरगंज में पोषण पखवाड़ा के योजनाओं की दी गयीठाकुरगंज में पोषण पखवाड़ा के योजनाओ

ठाकुरगंज, एक संवाददाता। समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत पोषण पखवाड़ा का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली एवं प्रभारी जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (किशनगंज) तथा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी जीनत यासमीन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से बच्चों एवं महिलाओं के पोषण से संबंधित सरकारी योजनाओं पर चर्चा की गई तथा इस बात पर जोर दिया गया कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक इन योजनाओं का लाभ कैसे पहुंचाया जा सकता है। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जानकारी दी कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति क्षेत्रों में आगामी तीन महीनों तक विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जहां योजनाओं का सीधा लाभ ऑन स्पॉट दिया जाएगा। कार्यक्रम में बताया गया कि भारत सरकार द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों पर पूरक पोषाहार वितरण के लिए एफआरएस मॉड्यूल लागू किया गया है। इस प्रणाली के अंतर्गत लाभार्थियों का पहले आधार से ई - केवाईसी किया जाता है। फिर चेहरे की पहचान के माध्यम से सूखा राशन उपलब्ध कराया जाता है। विषम परिस्थितियों के बावजूद आंगनबाड़ी सेविकाएं पुराने संसाधनों जैसे छह साल पुराने पैनासोनिक मोबाइल और कमजोर नेटवर्क की स्थिति में भी उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं। इनमें से कल्पना दास, रंगीला परवीन, मस्कीना खातून, कोहिनूर बेगम को पूरे ठाकुरगंज परियोजना में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए चयनित किया गया। इन्हें प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही महिला पर्यवेक्षिकाओं राहत जहां एवं तलत नसरीन को भी अपने सेक्टर में उल्लेखनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस मौके पर राहत जहां, तलत नसरीन, फिरदौस बेगम, खैरुन निशा, बीवी सारी बेगम, प्रखंड समन्वयक पिंकी कुमारी साह आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।