Employment and Career Guidance Fair Organized in Benipur with 411 Participants 354 आवेदकों को दिया गया औपबंधिक चयन पत्र, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsEmployment and Career Guidance Fair Organized in Benipur with 411 Participants

354 आवेदकों को दिया गया औपबंधिक चयन पत्र

बेनीपुर में श्रम संसाधन विभाग द्वारा नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला आयोजित किया गया। विधायक प्रो विनय कुमार चौधरी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। 411 बेरोजगार युवाओं ने अपना बायोडाटा दिया, जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 23 April 2025 02:02 AM
share Share
Follow Us on
354 आवेदकों को दिया गया औपबंधिक चयन पत्र

बेनीपुर। प्रखंड परिसर बेनीपुर में मंगलवार को श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय दरभंगा द्वारा नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन हुआ। उद्घाटन विधायक प्रो विनय कुमार चौधरी, बीडीओ प्रवीण कुमार, प्रखंड प्रमुख, उपनिदेशक आशीष आनंद, सहायक निदेशक नीतीश कुमार सिंह, जिला नियोजन अधिकारी मृणाल कुमार चौधरी, नियोजन अधिकारी निशांत रंजन ने संयुक्त रुप से दीप प्रचलित किया। विधायक ने निजी क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों के प्रति जागरूकता एवं रुचि दिखाने का अपील युवाओं से किया। उन्होंने कहा कि इस मेल से अधिक से अधिक युवा लाभ उठाएंगे, तो उज्जवल भवष्यि होगा। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इस दौरान बेरोजगार शक्षिति 411 युवक-युवतियों ने अपना बायोडाटा दिया। इसमें 354 लोगों को औपबंधिक चयन पत्र भेद की गई। इस दौरान युवाओं को कई तरह का मार्गदर्शन भी दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अमित कुमार, एजाज हुसैन, रंजीत कुमार, जितेंद्र कुमार, ऋतुराज व मनोरंजन कुमार लगे हुए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।