56th Party Foundation Day of CPI ML Celebrated in Chakai with Unity and Resolve चकाई प्रखंड के बोंगी और बरमोरिया पंचायत में भाकपा माले 56 वाँ स्थापना दिवस मनाया गया, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui News56th Party Foundation Day of CPI ML Celebrated in Chakai with Unity and Resolve

चकाई प्रखंड के बोंगी और बरमोरिया पंचायत में भाकपा माले 56 वाँ स्थापना दिवस मनाया गया

चकाई, निज संवाददाता चकाई प्रखंड भाकपा माले लोकल कमिटी बोंगी एवं लोकल कमिटी बरमोरिया

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईWed, 23 April 2025 02:22 AM
share Share
Follow Us on
  चकाई प्रखंड के बोंगी और बरमोरिया पंचायत में भाकपा माले 56 वाँ स्थापना दिवस मनाया गया

चकाई, निज संवाददाता चकाई प्रखंड भाकपा माले लोकल कमिटी बोंगी एवं लोकल कमिटी बरमोरिया की ओर से भाकपा माले का 56 वां पार्टी स्थापना दिवस बोंगी पंचायत के ग्राम मधुपुर टोला बोराटांड में मनाया गया। सर्वप्रथम पार्टी के झंडे का झंडोत्तोलन किया गया। दिवंगत कॉमरेडों को याद करते हुए शहीदबेदी पर माल्यार्पण किया गया।तत्पश्चात पार्टी के केंद्रीय कमिटी द्वारा जारी सर्कुलर का पाठ जिला कमिटी सदस्य कॉमरेड संजय कुमार राय द्वारा किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव कॉमरेड मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि पार्टी ने तमाम झंझावतों को झेल कर देश के मेहनतकश वर्ग के हक अधिकार के लिए संघर्ष किया तमाम कुर्बानीयों को झेल कर भी अपने नीतीयों पर अडिग है आज जब देश पर फासीवादी हमले दिन व दिन बढते जा रहे हैं इसलिए लोकतंत्र की लड़ाई में हमें और ज्यादा एकता ताकत और दृढ़संकल्प की जरूरत है एक क्रांतिकारी कम्युनिस्ट पार्टी होने के नाते हमें इस लड़ाई में अगली कतार में रहकर नेतृत्व करना होगा इसके लिए जरुरी है कि हम जनता से अपने रिश्ते ओर गहरा करें ओर उनके जीवन रोजी रोटी और आजादी से जुड़े हर मुद्दे को पुरे दमखम से उठाना होगा हमें एक बड़े ज्यादा जीवंत और गतिशील पार्टी संगठन की जरूरत है जिसमें वैचारिक मजबूती भी हो और संघर्ष का हौसला भी। कार्यक्रम में जिला कमिटि सदस्य कॉमरेड बासुदेव हांसदा, मतला मरांडी, प्रदीप मंडल, अजीम अंसारी एलियास हेम्ब्रम ने भी अपने विचार रखे कार्यक्रम में बालदेव राय, एतवा हेम्ब्रम, खुबलाल राणा, प्रभु मरांडी, सुरेश टुडु, मैनेजर सिंह, बाजो ठाकुर, बुनदो राणा, रस्सी हेम्ब्रम, परमेश्वर यादव, पुरण हेम्ब्रम, बसंती सोरेन, संझली टुडु समेत बड़ी तादाद पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।