Earth Day Celebration in Darbhanga Students Learn About Planting and Environmental Awareness पौधरोपण व बचाव की दी गई जानकारी, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsEarth Day Celebration in Darbhanga Students Learn About Planting and Environmental Awareness

पौधरोपण व बचाव की दी गई जानकारी

दरभंगा में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर उत्तरी बिहार उद्यान समिति ने पृथ्वी सप्ताह मनाया। कार्यक्रम में बच्चों को पौधरोपण, उसके रखरखाव एवं पर्यावरण की सुरक्षा की जानकारी दी गई। अध्यक्ष डॉ. लता खेतान...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 23 April 2025 02:21 AM
share Share
Follow Us on
पौधरोपण व बचाव की दी गई जानकारी

दरभंगा। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर उत्तरी बिहार उद्यान समिति की ओर से पृथ्वी सप्ताह मनाया गया। इस कड़ी में मंगलवार को सारा मोहनपुर में स्कूली बच्चों के बीच अध्यक्ष डॉ. लता खेतान, संस्थापक डॉ. रामबाबू खेतान, सेक्रेटरी जनरल राघवेंद्र कुमार एवं इस कार्यक्रम के संयोजक राजकुमार पासवान व संजय सन्हिा ने बच्चों को पौधरोपण के साथ उनके रखरखाव एवं बचाव के बारे में जानकारी दी। स्नग्धिा स्नेहा ने सभी सदस्यों का अभिनंदन किया। अध्यक्ष डॉ. खेतान ने बच्चों को पृथ्वी दिवस पर जागरूक किया। उन्होंने बच्चों को ह्यआवर पावर, आवर प्लेनेटह्ण की थीम को समझाया। उन्हें बताया गया कि हम लोग अगर सतर्क हो जाएं तो पर्यावरण को बचा सकते हैं। इसके लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं व उनकी देखभाल करें। सेक्रेटरी जनरल राघवेंद्र कुमार ने बताया कि अगर बच्चे जागरूक हो जाएं तो हमारा आने वाला समय पर्यावरण को स्वच्छ रखने में मदद करेगा। संस्थापक डॉ. राम बाबू खेतान ने पृथ्वी को बचाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि आज के दिन पृथ्वी बहुत ही खतरनाक दौर से गुजर रही है। अगर इसकी देखभाल नहीं की जाए तो जिस प्रकार से पर्यावरण का तापमान बढ़ रहा है, पेड़ों की कमी हो रही है तो इसका परिणाम भी हमें ही भुगतना पड़ेगा। इसलिए पौधे अवश्य लगाएं और उनकी देखभाल करें और पेड़-पौधों से प्यार करें। संयोजक राजकुमार पासवान एवं संजय सन्हिा ने बच्चों को पौधे कैसे लगाएं, उसकी जानकारी दी। उन्होंने कार्यशाला कर उन्हें दिखाया कि आप अपने घर, अपनी छत और बगिया में पौधे कैसे लगा सकते हैं और उनकी देखभाल कैसे कर सकते हैं। मौके पर शक्षिकिा निधि झा, सपना झा एवं माली शिवलाल को मेडल एवं पौधे देकर सम्मानित किया गया। शक्षिक विशाल भारद्वाज, रवि, राजा एवं शालग्रिाम यादव को भी समिति के सदस्यों ने पौधे देकर सम्मानित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।