School Timing Changes Cause Distress for Students in Madhuban स्कूल का समय बदलने से कई बच्चे खाली पेट पहुंच जा रहे हैं स्कूल, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsSchool Timing Changes Cause Distress for Students in Madhuban

स्कूल का समय बदलने से कई बच्चे खाली पेट पहुंच जा रहे हैं स्कूल

मधुबन में प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों का समय बदलने से बच्चों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सुबह जल्दी उठने में कठिनाई और नाश्ता न बनने के कारण बच्चे खाली पेट स्कूल जा रहे हैं। इसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 23 April 2025 01:23 AM
share Share
Follow Us on
 स्कूल का समय बदलने से कई बच्चे खाली पेट पहुंच जा रहे हैं स्कूल

मधुबन,निज संवाददाता। प्राथमिक से लेकर माध्यमिक वद्यिालयों के संचालन का समय बदलने से बच्चों को कई तरह की परेशानियों के दौर से गुजरना पड़ रहा है। स्कूलों के संचालन का समय 7 अप्रैल से 6.30 बजे से 12.30 बजे कर दिया गया है। इससे बच्चों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अभिभावक सहिना खातून,नहरू निशा,छोटेलाल साह,खुर्शीद आलम,विनय बैठा,सकील अंसारी,प्रमोद कुशवाहा आदि का कहना है कि सुबह में बच्चे समय पर नहीं जग पा रहे हैं। साथ ही समय पर नाश्ता नहीं बनने से उन्हें खाली पेट वद्यिालय जाना पड़ रहा है। बच्चों का समय पर स्कूल पहुंचना भी प्रभावित हो रहा है। एचएम अभय प्रकाश,आश नारायण ठाकुर,गौरी शंकर गुप्ता,रामबाबू प्रासद,अवध किशोर प्रसाद,दिलीप कुमार सिंह आदि बताते हैं कि शक्षिक तो समय पर वद्यिालय में पहुंच जा रहे हैं। किंतु बच्चे समय पर वद्यिालय नहीं आ पा रहे हैं। साथ ही स्कूल से छुट्टी का समय 12.30 नर्धिारित होने से बच्चों को तपती धूप का सामना करते हुए घर पहुंचना पड़ रहा है। अदिति प्रकाश,जोया खातून,गुड़िया प्रवीण,अफरीन अल्या,कोमल कुमारी,अरमान अली आदि छात्र-छात्राओं का कहना है कि दोपहर में उन्हें स्कूल से लौटते समय धूप से बचाव करने के लिए बस्ता व किताब कॉपी माथे पर रखना पड़ रहा है। इतना ही नहीं,तेज धूप में कुछ दूर चलने के बाद वे छांव देखते ही बैठ जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।