कटकमसांडी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में नामांकन को लेकर प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न
कटकमसांडी के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में मंगलवार को प्रबंधन समिति की बैठक हुई। बैठक में 2025-26 के शैक्षणिक वर्ष में वर्ग 6 में 75 छात्राओं के नामांकन पर चर्चा की गई। इसमें विभिन्न वर्गों से...

कटकमसांडी। प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में मंगलवार को विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता वार्डन खुशबू प्रबंधन ने की। बैठक में विद्यालय संबंधित कई बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। चर्चा के दौरान शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में वर्ग 6 में 75 छात्राओं की नामांकन प्रक्रिया पूरा करने पर जोर दिया गया। जिसमें एसटी कोटे से छह एससी से 16, ओबीसी से 35, अल्पसंख्यक से 18, बीपीएलधारी 25 छात्राओं का नामांकन होना निश्चित हुआ है। साथ ही वर्ग 7 में 40, वर्ग 8 में 62, वर्ग 9 में 21 छात्राओं का नामांकन की प्रक्रिया पूरा किया जाएगा। नामांकन के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, सदस्य और वार्डेन ने पोषक क्षेत्रों में डोर टू डोर जाकर अभिभावकों से मिलकर विद्यालय में नामांकन के लिए प्रेरित करने पर जोर दिया जाएगा। बैठक में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी आर चंद्रा, बीपीओ गजाला प्रवीण कटकमसांडी बीस सूत्री अध्यक्ष सरयू यादव,पूर्व विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा,शिशुपाल सिंह ,मुखिया श्रीति पांडेय,रेखा कुमारी ,लेखराज यादव आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।