मिथिला के लिए सौगात लेकर आ रहे पीएम
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के लिए टेकटार में आमंत्रण पत्र बांटे। बेनीपुर में पांच प्रचार वाहनों को रवाना किया गया। कटहलबाड़ी में बैठक में अधिक लोगों की...

कमतौल। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के निमत्ति टेकटार में लोगों में आमंत्रण पत्र बांटा। इस क्रम में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मिथिला के लिए कई सौगात लेकर आ रहे हैं। इसी क्रम में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. नर्भिय शंकर भारद्वाज की अगुवाई में दर्जनों लोगों ने डॉ. भारद्वाज के आवास पर पाग-चादर से प्रदेश अध्यक्ष का सम्मान किया। मौके पर अंकुर गुप्ता, डॉ. मनोरंजन शर्मा, पवन लाल कर्ण, मुकेश सिंह, मुकेश गुप्ता, डॉ. अभय शंकर, धरमू झा, अशोक मश्रि, नटवर झा, राघवेंद्र झा, प्रिंस भारद्वाज आदि थे।
पांच प्रचार वाहनों को किया गया रवाना
बेनीपुर। आगामी 24 अप्रैल को पीएम मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बेनीपुर में मंगलवार को पांच प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी एवं प्रमोद कुमार ने रवाना किया। विधायक ने कहा कि बेनीपुर से सबसे अधिक संख्या में लोग पीएम के कार्यक्रम में शामिल होंगे और यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। मौके पर भाजपा के वरष्ठि नेता रामनारायण ठाकुर, अमित झा पप्पू, ललित झा, पूर्वी मंडल अध्यक्ष रजनीश सुंदरम, राजीव झा, सोनू ठाकुर, मुनेंद्र यादव, मनोज कुमार झा मुन्ना आदि थे।
कटहलबाड़ी से अधिक लोगों की होगी भागीदारी
दरभंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 24 अप्रैल को बिदेश्वर स्थान में होने वाली सभा को सफल बनाने के लिए कटहलबाड़ी मोहल्ले में मंगलवार को भाजपा नगर अध्यक्ष रमेश झा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम में चलने का नर्णिय लिया गया। मौके पर दीपक महतो, पवन पासवान, गुड्डू मंडल, निरंजन प्रसाद, विजय पासवान, प्रेम महासेठ, मिठु प्रसाद, डॉ. लेखनाथ झा, गणेश मंडल, जय नारायण राउत आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
महिला मोर्चा ने पान-मखान से दिया हकार
दरभंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर दरभंगा राज परिसर स्थित माधवेश्वर प्रांगण में सांसद डॉ. धर्मशीला गुप्ता, प्रदेश महिला मोर्चा की महामंत्री मीना झा एवं महिला मोर्चा की दर्जनों सदस्यों ने पान-मखान से आमंत्रण पत्र वितरित किया। इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष प्रो. आदत्यि नारायण मन्ना, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सपना भारती, प्रीति ठाकुर, वंदना झा, नीतू आदि थीं। इन सभी ने लोगों से पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।