Teachers Responsibilities Emphasized in Raxaul Meeting for Better School Management शक्षिक अपने दायत्वि का नर्विाह करे-बीईओ, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsTeachers Responsibilities Emphasized in Raxaul Meeting for Better School Management

शक्षिक अपने दायत्वि का नर्विाह करे-बीईओ

रक्सौल में मंगलवार को सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई। प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ब्रजेश कुशवाहा ने शिक्षकों को बच्चों के भविष्य की जिम्मेदारी समझाते हुए उनके कार्यों की गुणवत्ता पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 23 April 2025 01:19 AM
share Share
Follow Us on
शक्षिक अपने दायत्वि का नर्विाह करे-बीईओ

रक्सौल।नगर संवाददाता शक्षिकों का दायत्वि और जम्मिेवारी बहुत बड़ा है, जिसे बखूबी निभाना आपका कर्तव्य हैं। उक्त बातें मंगलवार को रक्सौल बीआरसी के सभागार में प्रखंड क्षेत्र के सभी उच्च माध्यमिक, प्रारंभिक एवं प्राथमिक वद्यिालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक करते हुए, प्रभारी प्रखंड शक्षिा पदाधिकारी सह प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ब्रजेश कुशवाहा ने कही। उन्होंने कहा कि बच्चों का भवष्यि आपके हाथों में है। आप सभी शक्षिकों के सहयोग से वद्यिालय का संचालन बेहतर तरीके से करें और कोई शक्षिक अच्छे से अपने कर्तव्यों का नर्विहन नहीं कर रहे तो इसकी सूचना हमें दें। उन्होंने यह भी कहा कि हम बारी-बारी से सभी वद्यिालयों का भौतिक निरीक्षण करेंगे और साथ ही डिजिटल जांच करेंगे, कोई भी शक्षिक वद्यिालय अवधि में परिसर से बाहर नहीं होने चाहिए और मोबाईल का प्रयोग नहीं करने चाहिए। सभी शक्षिकों को नियमित रूप से पाठ टीका लिखेंगे, वही यह भी कहा कि एमडीएम का संचालन अच्छे तरीके से होने चाहिए, मै जहां भी जाऊंगा तो जरूर चखूंगा। साथ ही विभन्नि पहलुओं पर चर्चा किया गया, जिसमें खेल का आयोजन, ई-शक्षिा कोष के आधार पर वेतन भुगतान, समय से आना-जाना, शौचालय की साफ-सफाई आदि शामिल हैं।मौके पर एच एम मनोज कुमार,बैकुंठ बिहारी सिंह,गोपाल प्रसाद, विनय सिंह,हरेन्द्र कुमार,मुनेश राम,अमरदीप प्रसाद आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।