Body of Drowned Youth Found in Hazaribagh Lake After Two Days of Search मशक्कत के बाद दूसरे दिन झील से निकाला गया मुन्ना का शव, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsBody of Drowned Youth Found in Hazaribagh Lake After Two Days of Search

मशक्कत के बाद दूसरे दिन झील से निकाला गया मुन्ना का शव

हजारीबाग के लोहसिंघना थाना क्षेत्र में झील में डूबे युवक आलेख उर्फ मुन्ना का शव दो दिन की मशक्कत के बाद निकाला गया। विधायक प्रदीप प्रसाद की मौजूदगी में तैराकों ने शव को निकाला। शव का पोस्टमार्टम कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागWed, 23 April 2025 01:24 AM
share Share
Follow Us on
मशक्कत के बाद दूसरे दिन झील से निकाला गया मुन्ना का शव

हजारीबाग, जिला प्रतिनिधि । लोहसिंघना थाना क्षेत्र स्थित झील में डूबे युवक आलेख उर्फ मुन्ना का शव में दूसरे दिन काफी मशक्कत के बाद निकाला गय। अहले सुबह करीब 6 बजे विधायक प्रदीप प्रसाद की मौजूदगी में चौपारण चय से बुलाए गए तैराकों ने शव को निकाला। शव के निकलते ही पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवा दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने मुन्ना के शव का दाह संस्कार जबरा रोड स्थित मुक्तिधाम में मंगलवार को कर दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी पन्नू कुमार यादव ने बताया कि परिजनों ने थाना में दिए आवेदन में परिजनों ने किसी पर आरोप नहीं लगाया है, उसी के आधार पर थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है।

बता दें कि सोमवार की सुबह ही झील में नौका लेकर चला गया था। नाव में धीरे धीरे पानी भर रहा था। सुबह करीब 9:30 बजे वह झील में डूबा है। सोमवार शाम को स्थानीय तैराकों द्वारा शव को खोजने का खूब प्रयास किया गया था लेकिन वह नहीं मिल सका इसके बाद सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने पहल कर चौपारण से कुछ माहिर तैराको को हजारीबाग बुलाया गया। इसके बाद पहले सुबह मंगलवार को शव को खोज निकाला गया।बताया गया है कि वह बाबू गांव में स्टेशनरी का दुकान चलाता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।