सीतापुर-ग्राम पंचायतों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, होगी लाइव स्ट्रीमिंग
Sitapur News - सीतापुर में डीएम अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में ऑपरेशन त्रिनेत्र के संबंध में बैठक हुई। उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों में सीसीटीवी कैमरे और पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम स्थापित करने के निर्देश दिए। कैमरों में...

सीतापुर, संवाददाता। डीएम अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में ऑपरेशन त्रिनेत्र के संबंध में बैठक सम्पन्न हुयी। डीएम ने निर्देश दिये कि शासनादेश के प्राविधानों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुये समस्त ग्राम पंचायतों में सीसीटीवी कैमरे और पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम स्थापित कराये जायें। उन्होंने कहा कि पूर्व से स्थापित कैमरों को भी संचालित कराया जाये। डीएम ने कहा कि समस्त स्थापित कैमरों में इंटरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा के उचित प्रबंध किये जाएं और लम्बी अवधि के रिचार्ज कराये जाएं, जिससे कनेक्टिविटी निर्बाध रूप से संचालित रहे। डीएम ने सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने हेतु स्थलों का चयन कर सूची प्रस्तुत किये जाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में संवेदनशील स्थानों, आबादी क्षेत्रों और प्रमुख स्थलों को चयन में प्राथमिकता दी जाए। पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के मानकों के निर्धारण के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश देते हुये डीएम ने कहा कि पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से योजनाओं की जानकारी प्रसारित करने के साथ आपदा और खतरे की स्थिति में उद्घोषणा भी की जा सकेगी। संबंधित ग्राम पंचायत के पंचायत सचिवालयों में सीसीटीवी कैमरे की लाइव स्ट्रीमिंग और पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम का कन्ट्रोल रूम स्थापित कराया जाये। इस मौके पर सीडीओ निधि बंसल, एएसपी डा. प्रवीन रंजन, सिटी मजिस्ट्रेट कृष्णानंद तिवारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सुनील श्रीवास्तव और वरिष्ठ कोषाधिकारी दिलीप कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।