नशे में धुत कार सवारों ने ठेले पर बैठे युवक को मारी टक्कर
Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। कटरा कोतवाली क्षेत्र के तुलसी चौक के पास सोमवार की रात

मिर्जापुर, संवाददाता। कटरा कोतवाली क्षेत्र के तुलसी चौक के पास सोमवार की रात नशे में धुत कार सवारों ने ठेले पर बैठे युवक को टक्कर मार दिया। युवक को मामूली चोट आई। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
क्षेत्र के नौवा टोला मोहल्ला निवासी संदीप ने तहरीर देकर बताया कि वह तुलसी चौक के पास अपना ठेला लगाया था। ठेले पर बैठा था। तभी नशे धुत कार सवारों ने टक्कर मार दिया। टक्कर मारते हुए कार सड़क किनारे बिजली के पोल में टकरा गई। कार से चिंगारी निकलने लगी। घटना से मौके पर अफरा तफरी मच गई। लोग इधर उधर भागने लगे। कार सवारों ने भागते समय एक कुत्ते को भी टक्कर मार दिया। घटना के बाद कार सवार मौके से भाग निकले। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस घटनास्थल के आस-पास दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।