एईएस, जेई का लक्षण, उपचार व रोग से बचाव को लेकर प्रधान शक्षिकों को टप्सि
चकिया प्रखंड के विद्यालयों में एईएस रोग के रोकथाम के लिए बच्चों और अभिभावकों को जागरूक करने का अभियान चलेगा। इस अभियान में बच्चों और अभिभावकों को आवश्यक जानकारी दी जाएगी। प्रधान शिक्षकों को एक दिवसीय...

चकिया, एक संवाददाता। चकिया प्रखंड क्षेत्र के वद्यिालयों में एईएस रोग के रोक थाम के लिए बच्चों व अभिभावकों को जागरूक करने को अभियान चलेगा। जागरूकता अभियान में इस बीमारी के प्रति सतर्कता बरतने को लेकर बच्चों व अभिभावकों को टप्सि दी जायेगी। इस रोग से बच्चों को बचाव को लेकर जीविका दीदी को भी वद्यिालय से जोड़ा जाएगा। अभियान को सफल बनाने को लेकर सभी वद्यिालयों के प्रधान शक्षिकों को एक दिवसीय कार्यशाला में प्रशक्षिति किया गया है। चिकत्सिकों व अन्य ने इस कार्यशाला में प्रधान शक्षिकों को इस रोग से बचाव को लेकर आवश्यक टप्सि दिया। वहीं प्रशक्षिण में एईएस, जेई का लक्षण, उपचार व रोग से बचाव को लेकर प्रधान शक्षिकों को लेकर जानकारी दी गई। साथ ही बताया गया बच्चों के भोजन व शारीरिक तथा वस्त्र की सफाई के साथ-साथ घर के आस पास मे भी साफ-सफाई रखने, बच्चों को तेज धूप से बचाने, मच्छर से बचाव के लिए मच्छरदानी लगाने, संक्रमित फल या सब्जी नहीं खिलाने, अच्छी तरह से पका हुआ सुपाच्य भोजन के साथ साथ रात्रि में मीठा भोजन अवश्य खिलाने, पर्याप्त मात्रा में साफ पानी पिलाने को कहा गया है। वहीं बीमारी का लक्षण दिखते प्रभावित व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराने सहित अन्य जानकारी दी गई। प्रभारी चिकत्सिा पदाधिकारी डॉ चंदन कुमार जिला से आये यूनिसेफ के एस.एम.सी. डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के वद्यिालयों में इस रोग से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाने को लेकर विभाग के द्वारा प्रधान शक्षिकों को आवश्यक टप्सि दिया गया है, ताकि प्रखंड क्षेत्र के बच्चों व अभिभावकों को इस रोग के प्रति जागरूक किया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।