Solar CCTV Installation for Women s Safety in Muzaffarpur Villages बच्चियों-महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गांवों में लगे सोलर सीसीटीवी, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsSolar CCTV Installation for Women s Safety in Muzaffarpur Villages

बच्चियों-महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गांवों में लगे सोलर सीसीटीवी

मुजफ्फरपुर में महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा के लिए गांवों में सोलर सीसीटीवी लगाए गए हैं। महिला संवाद में सैकड़ों महिलाओं ने मॉनिटरिंग केंद्र की मांग की है, ताकि स्कूल-कॉलेज जाने वाली बच्चियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 22 April 2025 11:58 PM
share Share
Follow Us on
बच्चियों-महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गांवों में लगे सोलर सीसीटीवी

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बच्चियों-महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गांवों में सोलर सीसीटीवी लगे। स्कूल-कॉलेज जाने वाली बच्चियों को कई तरह की असुरक्षा का सामना करना पड़ता है। अगर रास्तों में इस तरह के सीसीटीवी लगे और उनकी निगरानी के लिए एक मॉनिटरिंग केन्द्र स्थापित हो तो सुरक्षा को लेकर वह निश्चिंत हो सकती हैं। महिला संवाद में सैकड़ों महिलाओं ने यह मांग रखी है।

महिला संवाद में महिलाएं मुखर हो रही हैं। 40 हजार महिलाओं तक अबतक महिला संवाद पहुंच चुका है। महिलाओं का कहना कि इस मॉनिटरिंग केन्द्र को चलाने को लेकर सुरक्षा शुल्क लिया जाए। महिलाओं ने कहा कि गांव में सुरक्षा के लिए सोलर सीसीटीवी और सोलर लाइट की भी पर्याप्त व्यवस्था की जाए। सरकार की योजना में सोलर लाइट तो है मगर हर गांव में अभी तक सुविधा नहीं पहुंच रही है। सड़क, बिजली की समस्याओं के साथ ही व्यक्तिगत लाभ योजनाओं के बारे में भी मुद्दे ग्रामीणों के पास हैं, जिन्हें एक ऐसा मंच मिल गया है जिससे वह अब सीधे सरकार तक अपनी बात पहुंचा रही हैं। जिला स्तर पर डीपीएम अनीशा के नेतृत्व में संवाद का कार्यक्रम पूरे प्रखंड में चल रहा है। दो महीने तक यह कार्यक्रम चलेगा, जिसमें जिला स्तर से संचार प्रबंधक राजीव रंजन, सामाजिक विकास प्रबंधक मशरुर अहमद, मनीष कुमार आदि संवाद रथ की निगरानी कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।