मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी
मुजफ्फरपुर में मैट्रिक कंपार्टमेंटल और विशेष परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। सेंटअप परीक्षा में उतीर्ण छात्रों को ही यह कार्ड मिलेगा। प्रैक्टिकल-इंटरनल एसेसमेंट 29 अप्रैल से होगा और...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। बोर्ड ने निर्देश दिया है कि सेंटअप परीक्षा में उतीर्ण परीक्षार्थियों को ही एडमिट कार्ड मिलेगा।
मैट्रिक कंपार्टमेंटल और विशेष परीक्षा के लिए प्रैक्टिकल-इंटरनल एसेसमेंट 29 अप्रैल से होना है। इसी एडमिट कार्ड के आधार पर परीक्षार्थी इसमें शामिल होंगे। दो मई से होने वाली परीक्षा में एडमिट कार्ड पर दिए गए विषय और तिथि के अनुसार संबंधित परीक्षा केन्द्र पर शामिल होंगे। सभी स्कूल प्राचार्य को निर्देश दिया गया है कि हस्ताक्षर कर इसे परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।