प्रियांशु ने जीती रन फॉर फन दौड़ प्रतियोगिता
रानीखेत के बारगल गांव में ग्रामीण युवाओं को फिटनेस के प्रति जागरूक करने के लिए रन फॉर फन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में गरजोली गांव के प्रियांशु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दौड़ जीत ली।...

रानीखेत। ग्रामीण युवाओं को फिटनेस के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यहां बारगल गांव में रन फॉर फन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, शानदार प्रदर्शन के दम पर गरजोली गांव के प्रियांशु ने दौड़ जीत ली। प्रतियोगिता का आयोजन संयोजक पूर्व सूमे एचएस बिष्ट ने किया। उन्होंने बताया कि ग्रामीण युवाओं को फिटनेस के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रतियोगिता कराई गई । दौड़ में बढ़चढ़कर युवाओं ने भाग लिया। छह किमी लम्बी इस दौड़ में गरजोली के प्रियांशु बिष्ट पहले, बरगल गांव के प्रियांशु सिंह दूसरे, अक्षित तीसरे, मयंक चौथे और करण पांचवे स्थान प्र रहे। इस तरह के आयोजन भविष्य में भी होंगे। कार्यक्रम को बद्री सिंह, इंद्र सिंह, माधो सिंह, चनदन सिंह, किसन सिंह, दीपक बिष्ट, पुष्कर जोशी, गोपाल सिंह आदि ने भी सहयोग किया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।