Groundbreaking Ceremony for 1300 Meter PCC Road in Chakradharpur 1300 मीटर पीसीसी सड़क निर्माण का हुआ भूमिपूजन, ग्रामीण खुश, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsGroundbreaking Ceremony for 1300 Meter PCC Road in Chakradharpur

1300 मीटर पीसीसी सड़क निर्माण का हुआ भूमिपूजन, ग्रामीण खुश

चक्रधरपुर के कुलितोडाग पंचायत में 1300 मीटर लंबी पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ। विधायक प्रतिनिधि पीरू हेम्ब्रम और झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव ने भूमिपूजन किया। यह सड़क ग्रामीणों की वर्षों...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरWed, 23 April 2025 11:40 AM
share Share
Follow Us on
1300 मीटर पीसीसी सड़क निर्माण का हुआ भूमिपूजन, ग्रामीण खुश

चक्रधरपुर।चक्रधरपुर प्रखंड के कुलितोडाग पंचायत के सागीपी चौक लुम्बरुसाई तक 1300 मीटर पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का बुधवार को विधायक प्रतिनिधि पीरू हेम्ब्रम तथा झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव ने सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। सड़क का निर्माण एनआरईपी विभाग से होगा। इससे पूर्व गांव के दिउड़ी द्वारा विधिवत पूजा अर्चना किया। मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव ने कहा कि ग्रमीणों की वर्षों पुरानी मांग अब पूरा होने जा रहा है। आजादी के बाद से इस गांव में सड़क नही बना था। आज भी ग्रमीण मिट्टी मुरूम सड़क से होकर आवागमन करते हैं। लेकिन चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव द्वारा इस सड़क को प्राथमिकता के अधार पर इसे स्वीकृति मिली हे। सड़क बनने से ग्रमीणों को आवागमन के काफी सहूलियत होगी। मौक़े पर मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य मीना जोंको, झामुमो युवा नेता सिंगराय जोंको, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष ताराकांत सिजुई, मुखिया माझीराम जोंको, लालसिंग अगरिया, पाणु अगरिया, बागुन लागुरी, रूप सिंह अगरिया, मानसिंग समेत काफी संख्या में ग्रमीण उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।