Devansh Mohan Dwivedi Achieves 228th Rank in UPSC Civil Services Exam 2024 नैनी के देवांश मोहन द्विवेदी को मिली 228वीं रैंक, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsDevansh Mohan Dwivedi Achieves 228th Rank in UPSC Civil Services Exam 2024

नैनी के देवांश मोहन द्विवेदी को मिली 228वीं रैंक

Prayagraj News - प्रयागराज के देवांश मोहन द्विवेदी ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 228वीं रैंक प्राप्त की है। पहले प्रयास में 333वीं रैंक हासिल कर आईआरएस के लिए चयनित हुए थे। उन्होंने बेथनी कॉन्वेंट स्कूल से...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 23 April 2025 11:43 AM
share Share
Follow Us on
नैनी के देवांश मोहन द्विवेदी को मिली 228वीं रैंक

प्रयागराज। दसवार मांडा के मूल निवासी और वर्तमान में पूरा फतेह मोहम्मद नैनी में रह रहे देवांश मोहन द्विवेदी को यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 228वीं रैंक मिली है। इससे पहले 2023 की परीक्षा में दूसरे प्रयास में उन्हें 333वीं रैंक मिली थी और आईआरएस के लिए चयन हुआ था। बेथनी कॉन्वेंट स्कूल नैनी से 2014 में 96.2 प्रतिशत अंकों के साथ हाईस्कूल और 2016 में 95.6 फीसदी अंकों के साथ इंटर करने वाले देवांश ने अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी से संबद्ध शहर के एक निजी कॉलेज से 88 प्रतिशत अंकों के साथ बीटेक किया है। 2021 में पहले प्रयास में मुख्य परीक्षा तक का सफर तय किया लेकिन साक्षात्कार के लिए नहीं बुलाया गया। उनके पिता विश्व मोहन द्विवेदी जिला सेवायोजन कार्यालय में इंस्ट्रक्टर लैंग्वेज के पद पर कार्यरत हैं और मां सविता द्विवेदी गृहणी हैं। बाबा श्यामधर द्विवेदी सेना से सेवानिवृत्त हैं। हाईस्कूल में रोबोटिक्स में शानदार काम के लिए पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने देवांश को सम्मानित किया था। देवांश की बहन अनुष्का द्विवेदी ने 2020 में 99.4 प्रतिशत अंकों के साथ डीपीएस से 12वीं की परीक्षा पास की थी। दिल्ली विश्वविद्यालय के दौलतराम कॉलेज से राजनीति विज्ञान में गोल्ड मेडलिस्ट अनुष्का भी यूपीएससी की तैयारी कर रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।