Akshaya Tritiya grah pravesh muhurat 2025 what is the best timing for housewarming on Akshaya Tritiya Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया पर गृह प्रवेश करने का क्या है शुभ मुहूर्त?, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ - Hindustan
Hindi Newsधर्म न्यूज़Akshaya Tritiya grah pravesh muhurat 2025 what is the best timing for housewarming on Akshaya Tritiya

Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया पर गृह प्रवेश करने का क्या है शुभ मुहूर्त?

Akshaya Tritiya housewarming Muhurat: अक्षय तृतीया के दिन गृह प्रवेश करना अत्यंत शुभ माना गया है। जानें अक्षय तृतीया पर गृह प्रवेश का शुभ मुहूर्त-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 05:14 PM
share Share
Follow Us on
Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया पर गृह प्रवेश करने का क्या है शुभ मुहूर्त?

Akshaya tritiya grah pravesh Timing 2025: हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का दिन अत्यंत शुभ माना गया है। हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है। इस साल अक्षय तृतीया 30 अप्रैल 2025 को है। अक्षय तृतीया पर गृह प्रवेश, शादी-विवाह व खरीदारी जैसे शुभ काम करते हैं। अगर आप भी अक्षय तृतीया पर गृह प्रवेश करने वाले हैं, तो यहां जान लें शुभ मुहूर्त व कैसे करें गृह प्रवेश-

अक्षय तृतीया 2025 गृह प्रवेश शुभ मुहूर्त- अक्षय तृतीया को अबूझ मुहूर्त माना गया है। यानी कोई भी शुभ कार्य बिना मुहूर्त देखे किया जा सकता है। इस दिन पूजन के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 05 बजकर 41 मिनट से दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक रहेगा। शुभ मुहूर्त की कुल अवधि 06 घंटे 37 मिनट की है। इस दौरान पूजन के साथ गृह प्रवेश भी किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:सूर्य का वृषभ गोचर, 15 मई से इन 4 राशियों को होगा लाभ

तृतीया तिथि कब से कब तक- द्रिक पंचांग के अनुसार, तृतीया तिथि 29 अप्रैल 2025 को शाम 05 बजकर 31 मिनट पर प्रारंभ होगी और 30 अप्रैल 2025 को दोपहर 02 बजकर 12 मिनट पर समाप्त होगी।

अक्षय तृतीया पर गृह प्रवेश से जुड़े नियम-

1. गृह प्रवेश हमेशा शुभ मुहूर्त में ही करना चाहिए।

2. अक्षय तृतीया स्वयं में सिद्ध मुहूर्त है, लेकिन आप खास मुहूर्त के लिए किसी पुरोहित की सलाह ले सकते हैं।

3. गृह प्रवेश करते समय तांबे के कलश में जल भरकर और उसमें कुछ सिक्के, कुमकुम व हल्दी डालना चाहिए।

4. गृह प्रवेश के समय दाहिनी पैर पहले अंदर रखना चाहिए।

5. गृह प्रवेश के दिन घर में मीठा पकवान जैसे खीर आदि बनाना चाहिए।

ये भी पढ़ें:साल का दूसरा चंद्रग्रहण व सू्र्यग्रहण कब लगेगा? जानें डेट व समय

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

जानें धर्म न्यूज़ , Rashifal, Panchang , Numerology से जुडी खबरें हिंदी में हिंदुस्तान पर| हिंदू कैलेंडर से जानें शुभ तिथियां और बनाएं हर दिन को खास!