डीसी पटल के कामकाज के लिए दो सदस्य कमेटी गठित
Muzaffar-nagar News - डीसी पटल के कामकाज के लिए दो सदस्य कमेटी गठित

झूठ बोलकर बीएसए कार्यालय से छुट्टी लेना और घर पर झूंठ बोलकर शहर से गायब होने वाले जिला समन्वयक के पटल के रूके हुए कामकाज को लेकर बीएसए ने गंभीरता बरती है। बीएसए ने मिड-डे-मील के पटल का कई दिनों से रूके काम को शुरू कराया है। कार्य को पारदर्शी बनाते हुए उन्होंने एक खंड शिक्षा अधिकारी व एक अन्य डीसी की कमेटी बनाई है, जिनकी देखरेख में कामकाज शुरू कराते हुए विद्यालयों में मिड-डे-मील के कार्य में प्रगाति लाने के निर्देश दिए हैं। बेसिक शिक्षका विभाग में डीसी के पद पर तैनात विकास त्यागी गत आठ अप्रैल से परिवार में किसी की तबियत खराब बताकर छुट्टी पर चले गए थे। इसके बाद एक दिन बीएसए के कार्यालय में नहीं होने पर पहुंचे, लेकिन इसके बाद 18 अप्रैल की शाम को घर से ही गायब हो गए। पुलिस जांच शुरू हुई तो वह तीन दिन बाद नाट्कीय ढंग में घर भी लौट आए। डीसी विकास त्यागी द्वारा झूंठ बोलकर छूट्टी लेने और घर पर झूंठ बोलकर कई दिन गायब रहकर वापस आने पर भी कार्यालय नहीं आने पर उनके पटल के रूके काम को गति देने पर निर्णय हुआ। बीएसए संदीप कुमार ने उनके पटल के कार्य कराने के लिए पारदर्शी प्रक्रिया अपनाई है। उन्होंने दो सदस्य जांच समिति बनाई है, जिसमें नगर के खंड शिक्षा अधिकारी व कार्यालय के एक अन्य डीसी को शामिल किया है। कमेटी में शामिल सदस्यों को निर्देश दिए कि सभी फाइलों को लेकर संयुक्त रूप से काम करें। एक-एक कार्य पारदर्शी रूप से होगा।
--
कोट:
डीसी विकास त्यागी झूंठ बोलकर छुट्टी पर गए थे। उनके छुट्टी के दौरान के चिडिया घर फोटो भी सामने आए हैं। वह आठ अप्रैल को छुट्टी लेकर गए और इसके बाद घर से भी गायब रहें। काफी लंबा समय होने के चलते उनके पटल का कामकाज कराने के लिए दो सदस्य कमेटी बनाई है, ताकि पारदर्शिता बनी रहे। उनका दो महीने पहले मेरे द्वारा ही नवीनीकरण भी किया गया था। उनके आरोप भी बेबुनियाद है।
- संदीप कुमार, बीएसए
--
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।