पालीटेक्निक चलो अभियान पर की चर्चा
Hardoi News - संडीला में राजकीय पॉलिटेक्निक संडीला द्वारा पॉलीटेक्निक चलो अभियान के तहत एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रधानाचार्यों ने प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित पाठ्यक्रम और प्रवेश प्रक्रिया की...

संडीला। राजकीय पॉलिटेक्निक संडीला में पॉलीटेक्निक चलो अभियान के तहत राजकीय एवं एडेड वित्त विहीन इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक हुई। प्रधानाचार्य राजकीय पॉलीटेक्निक संडीला शैलेन्द्र कुमार शुक्ला ने अध्यक्षता की। प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित पाठ्यक्रम एवं प्रवेश प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी दी। अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन, एडमिशन के लिए अपनी संस्था के छात्र छात्राओं को प्रेरित करें। प्रधानाचार्यो ने पूर्ण सहयोग एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित पॉलीटेक्निक चलो अभियान को पूर्ण सफल बनाने का आश्वासन दिया गया। राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज बेगमगंज संडीला की प्रधानाचार्या नईमुसहर सिद्दीकी एवं प्रवक्ता कामना कटियार, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जामू के अध्यापक डॉ.अनिल यादव एवं अनिल कुमार यादव, कुंवर वीरेंद्र सिंह इण्टर कॉलेज संडीला के रमेश चंद्र सरोज, एमआरएसपीए इण्टर कालेज तेरियां संडीला के अचल कुमार पांडे एवं अन्य संस्थाओं के प्रधानाचार्य प्रवक्ता एवं संस्था के मुकेश कुमार स्किल डायरेक्टर, प्रवक्ता गण मुकेश रावत, शशांक देव, गौरव यादव प्रोग्राम कॉर्डिनेटर वरुण कश्यप आदि ने तकनीकी शिक्षा की आवश्यकता पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।