Thieves Set House on Fire After Stealing Valuables in Amritpur चोरी कर घर में लगाई आग, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsThieves Set House on Fire After Stealing Valuables in Amritpur

चोरी कर घर में लगाई आग

Farrukhabad-kannauj News - अमृतपुर । चोरों ने चोरी करने के बाद एक घर में आग लगा

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजThu, 24 April 2025 06:30 PM
share Share
Follow Us on
चोरी कर घर में लगाई आग

अमृतपुर । चोरों ने चोरी करने के बाद एक घर में आग लगा दी। घटना को लेकर पुलिस को जानकारी दी गई है। पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल कर रही है l बड़ा गांव परतापुर में अवधेश व रविंद्र के घर पर आधी रात में चोरी कर ली गयी और चोरों ने जाते-जाते झोपड़ी में आग लगा दी। इस घर में रामकिशोर रहते थे जो कि किसी काम से अपनी रिश्तेदारी में गए थे। खाली मकान पाकर चोर इसमें घुस आए और बक्से के ताले तोड़कर उसमें रखे जेवर जिसमें झाले पायल मांगवेदा करधनी व एक छोटा बक्सा जिसमें कीमती कपड़े व जेवर रखे हुए थे वहां से उठा लिए। पास में ही झोपड़ी थी जिसमें आग लगा दी। जब आग लगी तो पड़ोसी जाग गए और भाग कर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर पानी डालकर बुझाया और थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर थानाध्यक्ष अपने हमराह साथियों के साथ पहुंची और जांच पड़ताल की। पीड़ित व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार लगाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।