गर्मी दिखा रही अपना प्रचंड रूप, पारा 38.6 डिग्री
Muzaffar-nagar News - गर्मी दिखा रही अपना प्रचंड रूप, पारा 38.6 डिग्री

आसमान से सूर्य का आग उगलना जारी है। तेज धूप, तेज और गर्म हवाऐं चलने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस भयंकर गर्मी में लोगों का घर से बाहर निकलना दुश्वार हो रहा है। भीष्ण गर्मी का असर बाजार पर भी दिखाई देने लगा है। लोग अपने हाथों व चेहरे आदि को सूती कपड़े से ढककर ही बाहर निकलने को मजबूर हैं। गुरुवार की सुबह सवेरे आसमान में सूरज के आते ही गर्मी ने अपना भयंकर रूप दिखाना शुरू कर दिया। 11 बजे के बाद तो सूरज ने आग उगलनी शुरू कर दी, जिस कारण लोगों का घर से बाहर निकलना दूभर हो गया। अत्यधिक गर्मी के कारण छोटे मकानों में रहने वाले लोगों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार का तापमान अधिकतम 38.6 डिग्री व न्यूनतम 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भयंकर गर्मी में लोग बाहर निकलते समय अपने मुंह व हाथों को सूती कपड़ों से पूरी तरह ढककर ही बाहर निकलने को विवश हैं। सूरज की तेज रोशनी से आंखों को बचाने के लिए वह आंखों पर रंगीन चश्मे भी लगा रहे हैं। इस भयंकर गर्मी में तेज धूप और चिपचिपाती गर्मी से नागरिकों का हाल-बेहाल हो रहा है। भयंकर गर्मी का असर बाजारों में भी दिखाई दे रहा है। बाजारों में ग्राहक भी बहुत कम हैं। शाम के समय धूप का प्रकोप कम होने पर ही लोग बाजार में पहुंचकर अपनी जरूरत का सामान खरीद पाते हैं। इन दिनों अत्यधिक गर्मी के कारण खेतों में काम करने वाले किसानों व मजदूरों को भी बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है।
मच्छरों का प्रकोप बढ़ा
अत्यधिक गर्मी के कारण मच्छरों का प्रकोप भी काफी बढ़ गया है। शाम के समय ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाने के कारण रात में मच्छर बहुत परेशान कर रहे हैं। ज्यादा गर्मी और ऊपर से मच्छरों के प्रकोप के कारण लोग बहुतायत में बीमार भी पड़ रहे हैं। जिला चिकित्सालय के साथ-साथ प्राइवेट चिकित्सकों के यहां भी मरीजों की लंबी कतार देखने को मिल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।