बदलते मौसम में बढ़ी बीमारियां, अस्पतालों में उमड़ी मरीजों की भीड़
Maharajganj News - महराजगंज में मौसम में बदलाव का स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ा है। तेज धूप और बारिश के कारण बच्चों और बुजुर्गों में मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है। डॉक्टरों के अनुसार, साफ-सफाई और संतुलित आहार से...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले में तेजी से बदलते मौसम का प्रभाव आमजन के स्वास्थ्य पर साफ दिखाई दे रहा है। तेज धूप के बाद अचानक बादल छाने और हल्की बारिश के चलते बढ़ी उमस से बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है। खासकर बच्चे और बुजुर्ग अधिक प्रभावित हो रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि इस मौसम में साफ-सफाई, संतुलित आहार व पर्याप्त जल सेवन से इन बीमारियों से बचा जा सकता है। जिला अस्पताल में एलर्जी, बुखार, उल्टी-दस्त और आंखों की जलन जैसी मौसमी बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है।
बच्चों में तेजी से फैल रही मौसमी बीमारियां
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश रमन ने बताया कि बच्चों में उल्टी, दस्त व बुखार के मामले बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि गंदगी व दूषित पानी से अधिकतर बीमारियां फैल रही है। ऐसे में माता-पिता को बच्चों की साफ-सफाई और स्तनपान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इससे बचने के लिए बच्चों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने की की सलाह दी।
नाक से खून बहने की शिकायतें बढ़ीं
ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. अनुरुद्ध चौहान ने बताया कि तेज गर्मी व धूल के कारण नाक से खून बहने की समस्या बच्चों व बड़ो दोनों में देखी जा रही है। उन्होंने नागरिकों को तेज धूप से बचने, पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं और बाहर निकलते समय मुंह को ढककर रखें की सलाह दी।
बुजुर्ग भी हो रहे प्रभावित
डॉ. पवन कुमार सिंह ने कहा कि एलर्जी, दर्द, बुखार व दस्त के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। मौसम में अचानक हुए बदलाव से रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है। जिससे संक्रमण की चपेट में लोग जल्दी आ जाते हैं। जिसमे सबसे ज्यादा बुजुर्ग शामिल है।
मौसम में उतार-चढ़ाव की वजह से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हो रही हैं। जिला अस्पताल में इलाज का पूरा प्रबंध है। तबीयत खराब होने पर नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र पर उपचार कराना चाहिए। हर जगह इलाज व दवा की उपलब्धता है।
डॉ. एके द्विवेदी-सीएमएस जिला अस्पताल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।