Police Crackdown on Maoist Commander Saluka Kayam in West Singhbhum माओवादी एरिया कमांडर सलूका कायम के घर इश्तेहार चस्पा किया, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsPolice Crackdown on Maoist Commander Saluka Kayam in West Singhbhum

माओवादी एरिया कमांडर सलूका कायम के घर इश्तेहार चस्पा किया

पश्चिमी सिंहभूम जिले के कराईकेला थाना में माओवादी एरिया कमांडर सालूका कायम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापामारी की। पुलिस ने सालूका के घर पर इश्तेहार चस्पा किया और परिवार से बातचीत की। सालूका पर कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरTue, 29 April 2025 10:40 AM
share Share
Follow Us on
माओवादी एरिया कमांडर सलूका कायम के घर इश्तेहार चस्पा किया

बंदगांव: पश्चिमी सिंहभूम जिले के कराईकेला थाना कांड संख्या 08/20 एवं 04/23 के प्राथमिकी अभियुक्त माओवादी संगठन के एरिया कमांडर सालूका कायम की गिरफ्तारी के लिए कराईकेला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। कराईकेला थाना की पुलिस टीम ने माओवादी सदस्य सोनुवा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुदाबुरू गांव स्थित सालूका कायम के घर में छापामारी की। सालूका कायम के फरार रहने पर पुलिस ने ढोल-नगाड़े बजाते हुए इश्तेहार चस्पा किया।इस दौरान कराईकेला थाना के प्रभारी अंकित कुमार ने सालूका कायम के परिवार वालों से भी बातचीत किया । पुलिस ने विधिवत प्रक्रिया के तहत घर के बाहर इश्तेहार चस्पा करते हुए और सालूका कायम को शीघ्र आत्मसमर्पण करने या गिरफ्तारी के लिए प्रस्तुत होने की चेतावनी दी। गौरतलब है कि सालूका कायम पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से फरार चल रहा है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हलचल तेज हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।