टाटा स्टील फाउंडेशन ने 7 छात्रों के बीच 4 लाख रुपये बांटे
टाटा स्टील फाउंडेशन ने सूरी सेवा फाउंडेशन के सहयोग से 103 छात्रों में से 7 उत्कृष्ट छात्रों को चार लाख रुपये के पुरस्कार दिए। स्कॉलर ऑफ द ईयर आशुतोष महतो को 1,00,000 रुपये मिले। अन्य छात्रों को भी...

जमशेदपुर।टाटा स्टील फाउंडेशन ने सूरी सेवा फाउंडेशन के सहयोग से सोमवार को टाटा स्टील टेक्निकल इंस्टीट्यूट, बर्मामाइंस में शैक्षणिक उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह का आयोजन किया। इसमें 103 उम्मीदवारों में 7 उत्कृष्ट छात्रों का चयन किया गया। इन छात्रों के बीच पुरस्कार के रूप में चार लाख रुपये वितरित किए गए।इनमें से स्कॉलर ऑफ द ईयर आशुतोष महतो को 1,00,000 रुपये, मेक्ट्रोनिक्स में शीर्ष तीन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली ए. स्नेहा को 80,000 रुपये, दूसरे स्थान पर ज्योति कुमारी मुंडा को 50,000 रुपये, तीसरे स्थान पर खुशी सिंह को 20,000 रुपये दिए गए। वहीं, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स में शीर्ष तीन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सिफाली कुमारी को 80,000 रुपये, दूसरे स्थान पर देवज्योति मिश्रा को 50,000 रुपये और तीसरे स्थान पर तनीषा गौतम को 20,000 रुपये मिले। कार्यक्रम में सूरी सेवा फाउंडेशन के संस्थापक कुलविन सूरी, टीएसटीआई की प्रिंसिपल अनुमिता सेनगुप्ता, टाटा स्टील फाउंडेशन के सीईओ सौरव रॉय, टाटा स्टील फाउंडेशन के कौशल विकास प्रमुख कैप्टन अमिताभ और अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।