Police Arrest Three Accused in Greater Noida Car Assault Incident दो दोस्तों से मारपीट करने के आरोपी गिरफ्तार , Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsPolice Arrest Three Accused in Greater Noida Car Assault Incident

दो दोस्तों से मारपीट करने के आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा में विप्रो गोल चक्कर के पास रविवार रात दो दोस्तों पर कार सवार तीन आरोपियों ने हमला किया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया और घटना में प्रयुक्त गाड़ी भी बरामद की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 29 April 2025 05:14 PM
share Share
Follow Us on
दो दोस्तों से मारपीट करने के आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। पुलिस ने विप्रो गोल चक्कर के समीप रविवार की रात कार सवार दो दोस्तों के साथ मारपीट करने के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से घटना में प्रयुक्त गाड़ी भी बरामद की गई। महिला मित्र को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि रविवार की रात मेरठ निवासी अभिनव और उसके दोस्त सुशांत के साथ विप्रो गोल चक्कर के समीप कार को रुकवा कर मारपीट की गई थी। इस संबंध में अभिनव की तरफ से मुकदमा दर्ज करवाया गया था। पुलिस ने आरोपी अंशुल, सुमित और प्रिंस को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से घटना में प्रयुक्त गाड़ी भी बरामद की है। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि एक महिला मित्र को लेकर दोनों पक्षों के बीच झगड़ा चल रहा है। इसी के चलते आरोपियों ने दोनों दोस्तों पर कार को रुकवा कर हमला किया था। मारपीट में अभिनव को चोट आई। आरोपियों ने पीड़ित की कार में भी तोड़फोड़ की थी। पुलिस घटना में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।