Karnataka Mangaluru man killed in mob lynching over Pakistan Zindabad slogan ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाने वाले को भीड़ ने बुरी तरह पीटा, मौत; 10 लोग गिरफ्तार, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsKarnataka Mangaluru man killed in mob lynching over Pakistan Zindabad slogan

‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाने वाले को भीड़ ने बुरी तरह पीटा, मौत; 10 लोग गिरफ्तार

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच कर्नाटक के मंगलुरु में भीड़ ने एक शख्स की पीट-पीट कर हत्या कर दी। कथित तौर पर क्रिकेट मैच खेलने के दौरान शख्स ने पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया था।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 05:01 PM
share Share
Follow Us on
‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाने वाले को भीड़ ने बुरी तरह पीटा, मौत; 10 लोग गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी बढ़ी हुई है। इस बीच कर्नाटक के मंगलुरु में भीड़ ने कथित तौर पर पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने का आरोप लगाते हुए एक शख्स की पीट-पीट कर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक घटना बीते रविवार की है जब एक स्थानीय क्रिकेट मैच के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाए जाने पर भीड़ उग्र हो गई और शख्स पर हमला कर दिया। इस मामले में पुलिस ने कम से कम 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य संदिग्धों की तलाश भी जारी है।

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक रविवार दोपहर को यहां एक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था जिसमें दस टीमें और 100 से अधिक खिलाड़ी शामिल थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना करीब 3 बजे की है। शुरुआत में पीड़ित और सचिन नाम के एक शख्स हाथापाई शुरू हो गई। जल्द ही लोगों ने पीड़ित को घेर लिया और उसपर लाठियों से वार करने लगे। जानकारी के मुताबिक कुछ लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की लेकिन भीड़ इतनी उग्र थी कि कुछ लोग पीड़ित को लगातार पीटते रहे।

इसके बाद पुलिस को एक मंदिर के पास एक शव मिलने की सूचना मिली। मंगलुरु पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल ने बताया कि पहले तो कोई बड़ी चोट नहीं दिखी, जिससे अधिकारियों को स्वाभाविक मौत का संदेह हुआ। इसके बाद मामले को मंगलुरु ग्रामीण पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया। हालांकि बाद में पता चला कि मैच के दौरान उस शख्स को बुरी तरह पीटा गया था। शव का पोस्टमार्टम कराने पर पुलिस को पता चला कि शाख्स की मौत अंदरुनी रक्तस्राव और पीठ पर बार-बार वार किए जाने की वजह से हुई। पुलिस के मुताबिक लकड़ी के लट्ठों से शख्स के पीठ, पेट और प्राइवेट पार्ट पर कई वार किए गए थे।

ये भी पढ़ें:‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने वाला वीडियो किया था पोस्ट, पुलिस ने दबोचा
ये भी पढ़ें:पहलगाम हमले के बाद ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ करने वाला नोएडा से पकड़ा गया
ये भी पढ़ें:जब लंदन की सड़कों पर गूंजा वंदे मातरम, शोर में दबा 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा

एक स्थानीय शख्स ने पुलिस में एफआईआर दर्ज करवा दी जिसमें 19 लोगों के नाम दर्ज किए गए हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल डेटा की मदद से आरोपियों को खोजने की कोशिश कर रही। वहीं कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शख्स ने अंदरूनी चोटों की वजह से अस्पताल में दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है और आगे की जांच जारी है। गृह मंत्री ने बताया, “एक अज्ञात व्यक्ति की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या करने की घटना सामने आई है। मुझे बताया गया है कि स्थानीय क्रिकेट मैच के दौरान वह 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगा रहा था, जिसके कारण कुछ लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। करीब 10 से 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और आगे की जांच जारी है।”