पहलगाम हमले के बाद ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने वाला वीडियो किया था पोस्ट, हरिद्वार पुलिस ने दबोचा
पुलिस के मुताबिक 27 अप्रैल को नसीरपुर खुर्द निवासी सोहन सिंह ने पथरी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उत्तर प्रदेश के देवबंद के जतिल गांव निवासी अनस ने पाकिस्तानी सेना का महिमामंडन करते हुए और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था।

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले वीडियो को पोस्ट करने के आरोप में हरिद्वार पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक 27 अप्रैल को नसीरपुर खुर्द निवासी सोहन सिंह ने पथरी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उत्तर प्रदेश के देवबंद के जतिल गांव निवासी अनस ने पाकिस्तानी सेना का महिमामंडन करते हुए और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था। पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता खुद आरोपी अनस को जानता था क्योंकि अनस कई बार पथरी के जसोदपुर गांव में अपने रिश्तेदारों से मिलने आता था। इस मामले में शिकायत मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल ने पथरी थाने में एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया।
थरी थाने के सब-इंस्पेक्टर सुधांशु कौशिक ने बताया कि सोमवार को पुलिस की एक टीम ने अनस को देवबंद में उसके गांव जतिल से गिरफ्तार किया। उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है और साइबर सेल उसकी जांच कर रहा है। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 (भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाले काम) और 196 (समूहों या समुदायों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की कानूनी कार्यवाही चल रही है।
हरिद्वार के चौक पर पाकिस्तानी झंडे की तस्वीर वाले पोस्टर
इस बीच, हरिद्वार में भी पुलिस ने शहर के एक चौराहे पर पाकिस्तानी झंडे की तस्वीर वाले पोस्टर मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है। भगत सिंह चौक पर स्थानीय निवासियों और राहगीरों के अनुसार, पाकिस्तानी झंडे के कई पोस्टर पाए गए। पुलिस अपराधियों का पता लगाने के लिए इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। ज्वालापुर के सर्किल ऑफिसर अविनाश वर्मा ने कहा, पोस्टरों को तुरंत हटा दिया गया और जांच के तहत कई पहलुओं की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि भगत सिंह चौक और चंद्राचार्य चौक - हरिद्वार के दो प्रमुख चौराहे हैं जहां पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के पुतले जलाने समेत कई विरोध प्रदर्शन हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।