STF and Police Encounter Notorious Criminal Jitendra in Uttar Pradesh हाथरस का एक लाख का इनामी पुलिस एनकाउंटर में ढेर , Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsSTF and Police Encounter Notorious Criminal Jitendra in Uttar Pradesh

हाथरस का एक लाख का इनामी पुलिस एनकाउंटर में ढेर

Mainpuri News - एलाऊ। थाना क्षेत्र के ग्राम तारापुर के निकट मंगलवार को तड़के 3 बजे एसटीएफ और एलाऊ पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश को मार गिराया।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीTue, 29 April 2025 05:14 PM
share Share
Follow Us on
हाथरस का एक लाख का इनामी पुलिस एनकाउंटर में ढेर

थाना क्षेत्र के ग्राम तारापुर के निकट मंगलवार को तड़के 3 बजे एसटीएफ और एलाऊ पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश को एनकाउंटर में मार गिराया। एनकाउंटर के दौरान बदमाश के पेट में गोली लगी और वह वहीं गिर पड़ा। पुलिस उसे जिला अस्पताल की इमरजेंसी ले आयी, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर एसपी गणेश प्रसाद साहा मौके पर पहुंचे। इनामी बदमाश हाथरस का निवासी था। उसके खिलाफ हाथरस में हत्या, लूट के 13 मुकदमे दर्ज हैं। मंगलवार को तड़के ग्राम तारापुर के निकट एसटीएफ की आगरा यूनिट और एलाऊ पुलिस ने बाइक सवार बदमाश की घेराबंदी की। पुलिस को देखकर बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग के दौरान पुलिस की गोली बदमाश के पेट में लगी और वह वहीं गिर पड़ा। बदमाश की पहचान हाथरस जनपद के ग्राम पहाड़पुर निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू (35) पुत्र मुरली के रूप में हुई। इसके खिलाफ हाथरस जनपद में हत्या, लूट, जानलेवा हमला आदि अपराधों के 13 मुकदमे दर्ज हैं। हाथरस जंक्शन थाना क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में जीतू फरार चल रहा था। एसपी हाथरस ने उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। मौके से एक पिस्टल, बाइक भी पुलिस ने बरामद की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।