Two Young Women Injured in Hit-and-Run Near Badarpur Border कार की टक्कर से दो युवती घायल , Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsTwo Young Women Injured in Hit-and-Run Near Badarpur Border

कार की टक्कर से दो युवती घायल

फरीदाबाद में बदरपुर बार्डर के पास तेज रफ्तार कार की टक्कर से दो युवतियाँ घायल हो गई। उन्हें एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। घायल युवतियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादTue, 29 April 2025 05:15 PM
share Share
Follow Us on
कार की टक्कर से दो युवती घायल

फरीदाबाद। बदरपुर बार्डर के पास बाइपास रोड पर तेज रफ्तार कार की टक्कर से सड़क पार कर रही दो युवती घायल हो गई। उन्हें दिल्ली के एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। सराय ख्वाजा थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार घायल युवती की पहचान दिल्ली के बदरपुर स्थित ताजपुर पहाड़ी निवासी यशी और दिल्ली के बदरपुर स्थित बुधविहार निवासी खुशी के रूप में हुई है। यशी की बहन दीपाली ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि 27 अप्रैल को दोपहर के समय दोनों सेक्टर-37 स्थित एक डॉक्टर के पास गए थे। वहां से दोनों पैदल अपने घर की ओर लौट रहे थे। बाइपास रोड पर बदरपुर बार्डर के पास सड़क पार करते समय तेज रफ्तार कार ने दोनों को टक्कर मार दी। उन्हें गंभीर हालत में दिल्ली के एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस हादसे के बाद कार समेत फरार आरोपी चालक की तलाश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।