Serious Accusations of Property Grab and Vehicle Theft Against BJP Regional Vice President s Family व्यवसायी ने मांगी परिवार की सुरक्षा, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsSerious Accusations of Property Grab and Vehicle Theft Against BJP Regional Vice President s Family

व्यवसायी ने मांगी परिवार की सुरक्षा

Sambhal News - सदर कोतवाली में व्यवसायी विपुल गुप्ता ने भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल के भाई और उनके बेटों समेत 13 लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपों में संपत्ति हड़पने और जबरन वाहन...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलTue, 29 April 2025 07:05 PM
share Share
Follow Us on
व्यवसायी ने मांगी परिवार की सुरक्षा

सदर कोतवाली में भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल के भाई-भतीजे समेत 13 लोगों पर संपत्ति हड़पने, जबरन वाहन छीनने समेत गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराने वाले व्यवसायी ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता की। भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताते हुए परिवार की सुरक्षा, आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और न्याय की मांग शासन और जिला प्रशासन से की है। शहर के आनंद बिहार कॉलोनी निवासी व्यवसायी विपुल गुप्ता और भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल के भाई कपिल सिंघल के बीच विवाद चल रहा है। विपुल गुप्ता ने कपिल सिंघल, उनके बेटे समेत 13 लोगों पर संपत्ति हड़पने, पेट्रोल पंप के मुआवजे की रकम हड़पने, और फर्जी मुकदमे में फंसाने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रोश सिंघल ने दो दिन पहले अपने भाई के समर्थन में प्रेसवार्ता कर विपुल गुप्ता पर आरोप लगाते हुए कहा था कि जब विपुल आत्महत्या करने जा रहा था तो उनके भाई ने सहारा दिया और कारोबार शुरू कराया। विपुल गुप्ता पर तमाम गंभीर आरोप लगाए थे। मंगलवार को विपुल गुप्ता ने आवास पर पत्रकार वार्ता कर अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया, कहा कि कपिल सिंघल ने उनके चोरी किए गए चैकों को आधार बनाकर उनके खिलाफ झूठा मामला दर्ज कराया। इतना ही नहीं, उनके बेटे को जान से मारने की धमकी देकर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया और उनकी प्रॉपर्टी जबरन अपने नाम करवाई गई।

एआरटीओ के कर्मचारी और पुलिस पर भी आरोप

संभल। गंभीर आरोपों की फेहरिस्त में विपुल गुप्ता ने यह भी शामिल किया कि कपिल सिंघल ने एआरटीओ दफ्तर के कर्मचारियों की मिलीभगत से उनके ट्रक और स्कॉर्पियों समेत कई वाहन अपने नाम करा लिए। इस पूरे मामले में उन्होंने पुलिस पर भी पक्षपात के आरोप लगाए, विशेष रूप से दरोगा सुनील कुमार पर, जिन पर उन्होंने थाने में रातभर बंद रखने और चौधरी सराय चौकी में राजेश सिंघल समेत कई लोगों के सामने उठक-बैठक करवाने का आरोप लगाया है। पीड़ित विपुल गुप्ता ने चेतावनी दी कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो उनका परिवार आत्महत्या जैसे कदम उठाने को मजबूर होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए परिवार को सुरक्षा देने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।