होटल के कर्मचारी से तीन लाख की धोखाधड़ी, रिपोर्ट दर्ज
Mathura News - वृंदावन के रुकमणि विहार स्थित होटल के कर्मचारी ने तीन लाख रुपए की धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई। मथुरा प्रसाद ने दिल्ली निवासी विकास शर्मा पर आरोप लगाया कि उसने साउंड सिस्टम और लाइट के लिए पैसे एडवांस...

वृंदावन में रुकमणि विहार स्थित होटल के कर्मचारी के साथ सामान खरीदने को लेकर तीन लाख रुपए की धोखाधड़ी कर ली गई। इस मामले में कर्मचारी ने नामजद के खिलाफ मंगलवार को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। होटल द रॉयल भारती में कार्यरत मथुरा प्रसाद ने दर्ज कराई रिपोर्ट में विकास शर्मा निवासी तिलक नगर, दिल्ली को नामजद करते हुए आरोप लगाया है कि विकास से उनकी जानकारी फोन के माध्यम से हुई जिसके बाद साउंड सिस्टम और लाइट का सामान खरीदने को लेकर फरवरी, 2025 में बतौर एडवांस तीन लाख रुपए उसके बताये खाते में भेजे। विकास ने 11 मार्च तक सामान भेजने का आश्वासन दिया था, लेकिन सामान आया और न अब पैसे वापस किये जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।