Tragic Road Accident Claims Life of 60-Year-Old Laborer in Sariya सरिया: ट्रक की चपेट में आने से 60 वर्षीय मोटिया मजदूर की मौत, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsTragic Road Accident Claims Life of 60-Year-Old Laborer in Sariya

सरिया: ट्रक की चपेट में आने से 60 वर्षीय मोटिया मजदूर की मौत

सरिया में मंगलवार शाम एक ट्रक की चपेट में आने से 60 वर्षीय मजदूर बालेश्वर साव की मौके पर ही मौत हो गई। वे काम के बाद ऑटो पकड़ने जा रहे थे जब यह घटना हुई। पुलिस ने ट्रक और चालक को हिरासत में ले लिया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 29 April 2025 07:08 PM
share Share
Follow Us on
सरिया: ट्रक की चपेट में आने से 60 वर्षीय मोटिया मजदूर की मौत

सरिया। मंगलवार शाम सरिया थाना के समीप एक ट्रक की चपेट में आने से करीब 60 वर्षीय मोटिया मजदूर बालेश्वर साव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सरिया पुलिस ने मजदूर की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बगोदर ट्रामा सेंटर भेज दिया। साथ ही उक्त ट्रक एवं चालक को अपने कब्जे में ले लिया है। जानकारी के अनुसार, बगोदर थाना क्षेत्र के करम्बा निवासी बालेश्वर साव 60 सरिया में मोटिया मजदूर का काम करते थे। प्रतिदिन की तरह मंगलवार को वे काम के बाद घर लौटने के लिए पैदल सरिया थाना के नजदीक से ऑटो पकड़ने पहुंचे। ठीक उसी समय थाना के पास खड़े ट्रक जेएच 02 एएल 6320 वहां से खुला और ट्रक की बाई ओर गुजर रहे बालेश्वर को चपेट में ले लिया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा होने लगी। इसी बीच पुलिस ने शव को बगोदर भेज दिया। फिलहाल ट्रक व चालक अर्जुन यादव पुलिस हिरासत में है।

बेटे की मौत भी सड़क दुर्घटना में हुई थी

मृतक बालेश्वर साव के बेटे मनोज साव की मौत दो माह पूर्व बगोदर सरिया रोड के करम्बा मोड़ के पास बस की चपेट में आने से ही हुई थी। मनोज की घटना के दिन उसकी पत्नी का 14वां चल रहा था। मनोज की पत्नी की मौत 14 दिन पहले प्रसूति के दौरान कोडरमा के एक अस्पताल में हुई थी जिसमें बच्चे को जन्म देने के बाद मां की मौत हो गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।