Samsung की बड़ी सौगात! Galaxy S23 सीरीज के फोन्स में आए लेटेस्ट फीचर्स, यूजर्स में खुशी की लहर Good news for Samsung Galaxy S23 series users of India get One UI 7 update know what is new how to update, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Good news for Samsung Galaxy S23 series users of India get One UI 7 update know what is new how to update

Samsung की बड़ी सौगात! Galaxy S23 सीरीज के फोन्स में आए लेटेस्ट फीचर्स, यूजर्स में खुशी की लहर

सैमसंग ने गैलेक्सी S23, गैलेक्सी S23+ और गैलेक्सी S23 अल्ट्रा यूजर्स के लिए Android 15-बेस्ड One UI 7 स्टेबल अपडेट रोल आउट करना शुरू कर दिया है। ऐसे करें अपडेट मिलेंगे ये नए फीचर्स:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 12:21 PM
share Share
Follow Us on
Samsung की बड़ी सौगात! Galaxy S23 सीरीज के फोन्स में आए लेटेस्ट फीचर्स, यूजर्स में खुशी की लहर

सैमसंग ने आखिरकार भारत और ग्लोबल मार्केट में गैलेक्सी S23, गैलेक्सी S23+ और गैलेक्सी S23 अल्ट्रा यूजर्स के लिए Android 15-बेस्ड One UI 7 स्टेबल अपडेट रोल आउट करना शुरू कर दिया है। इस अपडेट के लिए आपके फोन में लगभग 5GB तक का स्टोरेज खाली होनी चाहिए। यदि आपको तुरंत अपडेट का नोटिफिकेशन दिखाई नहीं देता है, तो आप इसे मैन्युअल रूप से भी चेक कर अपने फोन को नया बना सकते हैं। One UI 7 स्टेबल अपडेट अपने फोन में डाउनलोड करने के बाद आपको कई सारे नए फीचर्स मिलेंगे।

Samsung Galaxy S23 सीरीज को ऐसे करें One UI 7 अपडेट

Step 1: अपने गैलेक्सी फोन पर सेटिंग मेनू खोलें।

Step 2: नीचे स्क्रॉल करें और सॉफ़्टवेयर अपडेट ऑप्शन पर टैप करें।

Step 3: डाउनलोड और इंस्टॉल ऑप्शन पर टैप करें।

ये भी पढ़ें:₹19,999 में खरीदें Vivo का सबसे दमदार 7300mAh बैटरी फोन, मिलेगा 32MP सुपर कैमरा

Step 4: अपडेट को डाउनलोड करने के लिए आपके पास एक स्टेबल इंटरनेट कनेक्शन हो। इसके बाद आपको गैलेक्सी S23 यूजर्स को One UI 7.0 अपडेट दिखाई देगा। इस पर क्लिक कर डिवाइस फ़ाइल डाउनलोड करना शुरू कर देगा। इंस्टॉलेशन होने के बाद आपका डिवाइस रीस्टार्ट होगा।

Samsung Galaxy S23 सीरीज यूजर्स को वन UI 7 अपडेट के बाद मिलेंगे ये फीचर्स

डिजाइन और UI में सुधार

- नए बटन, आइकन, विजेट, मेनू, नोटिफिकेशन ट्रे और कंट्रोल बार

- सममित विजेट प्लेसमेंट के लिए नया होम स्क्रीन ग्रिड लेआउट

- रिफाइंड होम स्क्रीन लैंडस्केप व्यू

- आइकन साइज़ और विजेट ट्रांसपेरेंसी बदल सकते हैं

- लॉकस्क्रीन क्लॉक कस्टमाइज़ेशन और अधिक लॉकस्क्रीन विजेट ऑप्शन

AI और स्मार्ट फीचर्स

- कैलेंडर, घड़ी, नोट्स और रिमाइंडर जैसे सैमसंग ऐप के साथ जेमिनी इंटीग्रेशन

- रिकॉर्ड किए गए कॉल का ट्रांसक्रिप्शन और समरी

- बेहतर स्केच और डायग्राम के लिए ड्रॉइंग असिस्ट

- रीयल-टाइम अपडेट के लिए लाइव नोटिफिकेशन

कैमरा और मीडिया

- बेहतर मोड सेलेक्ट कर एक नया कैमरा लेआउट मिलेगा

- ज़ूम कंट्रोल

- कैप्चर करने के लिए “बेस्ट फेस” सुविधा

- एक साथ ऑडियो चलाते हुए वीडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे

ये भी पढ़ें:अब बिना मोबाइल डेटा-Wifi के फोन में देखें लाइव टीवी, सुनें गाने और करें चैटिंग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।