Vivo के नए फोन में 7620mAh की बैटरी और 90W की चार्जिंग, मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर vivo y300 gt featuring dimensity 8400 7620mah battery and 90w charging launching on 9th may, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vivo y300 gt featuring dimensity 8400 7620mah battery and 90w charging launching on 9th may

Vivo के नए फोन में 7620mAh की बैटरी और 90W की चार्जिंग, मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर

वीवो Y300 GT जल्द मार्केट में एंट्री कर सकता है। यह फोन 7620mAh की बैटरी और 90W की फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा। वीवो का यह नया फोन आइकू के लेटेस्ट डिवाइस iQOO Z10 Turbo का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 03:27 PM
share Share
Follow Us on
Vivo के नए फोन में 7620mAh की बैटरी और 90W की चार्जिंग, मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर

वीवो मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी का यह नया फोन Vivo Y300 सीरीज का है। इसका नाम Vivo Y300 GT है। यह फोन 9 मई को चीन में लॉन्च होगा। लॉन्च से पहले फोन का प्री-ऑर्डर शुरू हो गया है। कंपनी इस फोन में 7620mAh की बैटरी और 90 वॉट की चार्जिंग ऑफर करने वाली है। वीवो का यह फोन ब्लैक और शैंपेन गोल्ड कलर ऑप्शन में आएगा। कंपनी इस फोन को पिछले साल लॉन्च हुए Vivo Y200 GT के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार वीवो का यह नया फोन आइकू के लेटेस्ट डिवाइस iQOO Z10 Turbo का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है।

इन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन

वीवो Y300 GT अगर आइकू Z10 टर्बो का रीब्रैंडेड वर्जन के तौर पर लॉन्च होता है, तो इसमें हमें 6.78 इंच का 1.5K रेजॉलूशव वाला OLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है। वीवो का नया फोन 16जीबी तक की LPDDR5x रैम और 512जीबी तक के UFS 4.1 स्टोरेज के साथ आ सकता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में डाइमेंसिटी 8400 चिपसेट दे सकती है।

कंपनी इस फोन में 7620mAh की बैटरी और 90 वॉट की फास्ट चार्जिंग दे सकती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए जा सकते हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल हो सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़ें:लॉन्च से पहले सामने आई रियलमी C75 के जबर्दस्त फीचर, 6000mAh कीमत भी लीक

लॉन्च हुआ वीवो Y37c

वीवो ने हाल में अपने Vivo Y37c स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। चीन में लॉन्च हुआ फोन 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। कंपनी इस फोन में 6.56 इंच का डिस्प्ले दे रही है। यह एचडी+ डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी Unisoc T7225 दे रही है। फोन का मेन कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5500mAh की है, जो 15 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

(Photo: Notebookcheck)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।