Khelo India Youth Games Preparations Underway in Gaya from May 3-14 गया जंक्शन पर खिलाड़ियों को मिलेगी सुदृढ़ व्यवस्था, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsKhelo India Youth Games Preparations Underway in Gaya from May 3-14

गया जंक्शन पर खिलाड़ियों को मिलेगी सुदृढ़ व्यवस्था

गया के बिपार्ड और बोधगया में 3 से 14 मई तक खेलो इंडिया यूथ गेम्स आयोजित किए जाएंगे। खिलाड़ियों का आगमन एक अप्रैल से शुरू होगा। गया जंक्शन पर खिलाड़ियों का स्वागत किया जाएगा और स्टेशन की व्यवस्था को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 29 April 2025 07:04 PM
share Share
Follow Us on
गया जंक्शन पर खिलाड़ियों को मिलेगी सुदृढ़ व्यवस्था

गया के बिपार्ड और बोधगया के आईआईएम में तीन से 14 मई तक आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स में देश के विभिन्न भागों से भाग लेने वाले खिलाड़ियों का एक अप्रैल से गया आगमन हुआ। रेल मार्ग से गया आने वाले खिलाड़ियों को गया जंक्शन पर स्वागत किया जाएगा। इसकी तैयारी की जा रही है। साथ ही गया जंक्शन पर व्यवस्था को सुदृढ बनाने के लिए डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम के निर्देश पर मंगलवार को अपर समाहर्ता परितोष कुमार ने स्टेशन की व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही रेलवे से जुड़े विभागीय अधिकारियों को कई निर्देश भी दिया। बताया गया कि गया जंक्शन पर खेलो इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को सुदृढ व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन के नेतृत्व में कार्रवाई तेज की गई है। अपर समाहर्ता परितोष कुमार की अध्यक्षता में रेल अधिकारियों की बैठक हुई। इस दौरान देश के विभिन्न भागों से गया आने वाले खिलाड़ियों की सुदृढ व्यवस्था पर विशेष चर्चा की गई। साथ ही जंक्शन के प्लेटफार्म तथा बाहरी परिसर में विशेष सुरक्षा व्यवस्था के साथ सुविधा व्यवस्था बढ़ाने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर रेल निर्माण विभाग के अभियंता सुधीर कुमार शर्मा, रेल कंस्ट्रक्शन विभाग के प्रोजेक्ट मैनेजर संजय कुमार सिन्हा, सहित स्टेशन के कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।