Dumka District Review Meeting DC Anjaneyulu Dodde Oversees Aspirational District Programs उपायुक्त ने पदाधिकारियों के साथ नीति आयोग की समीक्षा बैठक की, Dumka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsDumka District Review Meeting DC Anjaneyulu Dodde Oversees Aspirational District Programs

उपायुक्त ने पदाधिकारियों के साथ नीति आयोग की समीक्षा बैठक की

दुमका में उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में नीति आयोग की समीक्षात्मक बैठक हुई। इस बैठक में विभागों की प्रगति की समीक्षा की गई और सभी अधिकारियों को योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। नए...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाTue, 29 April 2025 07:03 PM
share Share
Follow Us on
उपायुक्त ने पदाधिकारियों के साथ नीति आयोग की समीक्षा बैठक की

दुमका। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में नीति आयोग की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिले के सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।बैठक के दौरान आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत नीति आयोग द्वारा संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की गई।उपायुक्त ने नीति आयोग के सूचकांकों की बारीकी से जांच करते हुए,विभागवार प्रगति की स्थिति की जानकारी ली।उन्होंने नीति आयोग द्वारा प्राप्त राशि के व्यय के संबंध में विभिन्न विभागों को कार्ययोजना तैयार करने का निदेश दिया। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने विभागों में चल रही योजनाओं में तेजी लाएं।नीति आयोग की राशि से बन रहे पूर्व की योजनाओं को मिशन मोड में पूरा करें।सभी संबंधित विभाग निर्धारित लक्ष्यों को समयसीमा के भीतर पूरा करें। उन्होंने कहा कि नीति आयोग के मापदंडों पर जिले को आगे लाने के लिए सभी विभागों को जिम्मेदारी के साथ कार्य करने की आवश्यकता है।बैठक में पेयजल,शिक्षा और संप्रेक्षण गृह के सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुछ नयी योजनाओं का चयन किया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त,परियोजना निदेशक आइटीडीए,वन प्रमंडल पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।