मिशन परिवार विकास अभियान 1 तहत जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
रामगढ़ में परिवार नियोजन के महत्व को समझाने और उपलब्ध सुविधाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मिशन परिवार विकास अभियान चलाया जा रहा है। 29 अप्रैल से 20 मई तक जागरूकता रथ विभिन्न गांवों का भ्रमण...
रामगढ़। परिवार नियोजन का महत्व व इसके लिए उपलब्ध सुविधाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रखंड में मिशन परिवार विकास अभियान संचालित किया जा रहा है। रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत मिशन परिवार विकास अभियान के तहत परिवार नियोजन कार्यक्रम की जागरूकता एवं परामर्श के लिए दिनांक 29 अप्रेल से 20 मई तक जागरूकता रथ (सारथी ऑन व्हील) का संचालन किया जायेगा।जागरूकता रथ प्रतिदिन सूक्ष्म कार्य योजना अनुसार विभिन्न ग्रामो का भ्रमण करेंगी। मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर रामगढ़ से जागरूकता रथ को डॉ सिसली प्रभा हेमब्रम द्वारा हरी झंडी दिखा कर विदा किया गया।मिशन परिवार विकास अभियान के तहत जागरूकता रथ सारथी ऑन व्हील एक विशेष प्रचार योजना है जिसे परिवार नियोजन के बारे में जागरूकता बढ़ाने और लोगों को परिवार नियोजन के तरीकों के बारे में शिक्षित करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस रथ का मुख्य उद्देश्य लोगों को परिवार नियोजन के लाभों के बारे में जागरूक करना और उन्हें परिवार नियोजन के तरीकों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है।मौके पर अक्षय आनंद बीपीएम, जितेन्द्र कु राय बीएएम, रौशन कुमार बीपीएचयू डाटा मैनेजर, आदरेन लकड़ा एएन एम मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।