गोवा में भूमि हड़पने के मामले में 193 करोड़ की संपत्ति जब्त
गोवा में भूमि हड़पने के मामले में ईडी ने 193 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की। आरोपियों ने मृतकों के नाम पर जाली दस्तावेज बनाए और प्रमुख भूखंड बेचे। 25 अप्रैल को पीएमएलए के तहत 24 संपत्तियों को जब्त...

नई दिल्ली, एजेंसी। गोवा में भूमि हड़पने के एक मामले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने 193 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कीं। धन शोधन के इस मामले में आरोपियों ने मृतक व्यक्तियों के नाम पर जाली दस्तावेज बनाए और प्रमुख भूखंड बेचे थे। ईडी ने कहा कि 25 अप्रैल को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत बारदेज तालुका में स्थित 24 अचल संपत्तियों को जब्त करने के लिए अंतिम आदेश जारी किया गया था। इस मामले में पहले गोवा पुलिस की विशेष जांच टीम ने एफआईआर दर्ज की थी। शातिर आरोपियों ने जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल करते हुए अपने और सहयोगियों के नाम गोवा सरकार द्वारा बनाए गए भूमि अभिलेखों में दर्ज करा दिए थे। इस मामले में अब तक कुल 232.73 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।