एशियन एकेडमी में निवेदिता के पदक जीतने से खुशी
पिथौरागढ़ के द एशियन एकेडमी की छात्रा निवेदिता कार्की ने अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है। विद्यालय के संस्थापक स्वामी वीरेंद्रानंद ने इस सफलता को गर्व की बात बताते हुए अन्य...

पिथौरागढ़। नगर के द एशियन एकेडमी की छात्रा निवेदिता कार्की के अंतरराष्ट्रीय स्तर की बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने से विद्यालय में खुशी व्याप्त है। विद्यालय के संस्थापक स्वामी वीरेंद्रानंद ने कहा कि स्कूल की दो छात्राएं निवेदिता और खुशी लगातार अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में सफलता हासिल कर देश-दुनिया में सीमांत जिले और विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। कहा कि यह जिले के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधन शिक्षा के साथ ही बच्चों को खेलकूद के लिए भी प्रोत्साहित करता है। उन्होंने अन्य छात्र-छात्राओं से भी निवेदिता, खुशी से प्रेरणा लेने को कहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।