Power Outage Alert in Lucknow Areas Affected and Schedule शहर की तीन लाख आबादी आज बिजली झेलेगी, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsPower Outage Alert in Lucknow Areas Affected and Schedule

शहर की तीन लाख आबादी आज बिजली झेलेगी

Lucknow News - - तालकटोरा, गोलागंज, सुगामऊ, गोमतीनगर विस्तार सहित कई इलाके प्रभावित रहेंगे - लेसा आरडीएसएस योजना

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 29 April 2025 09:48 PM
share Share
Follow Us on
शहर की तीन लाख आबादी आज बिजली झेलेगी

लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता।

राजधानी में बुधवार को तालकटोरा, विकासनगर, बालाघाट, फैजुल्लागंज, रानीगंज, गोलागंज, सुगामऊ, तिवारीगंज, गोमतीनगर विस्तार सहित आसपास के कई इलाकों में बिजली सप्लाई ठप रहेगी। लेसा आरडीएसएस योजना के तहत फीडर व ट्रांसफार्मर में मरम्मत कार्य करेगा। इस दौरान करीब तीन लाख आबादी को बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा।

जीटीआई और यूपीआईएल उपकेंद्र के गणेशगंज, रानीगंज, एपी सेन रोड, बशीरतगंज, सराय फाटक पर सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली सप्लाई ठप रहेगी। तालकटोरा उपकेंद्र के हरचंदपुर, श्रम विहार नगर, प्रेमवती नगर, गढ़ी कनौरा, मालवीय नगर, मिल रोड, करेहटा, गुलजार नगर में सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक बिजली सप्लाई ठप रहेगी। ओसीआर उपकेंद्र के वीर नगर और जवाहर नगर उपकेंद्र के श्रीराम टावर, नवचेतना, विनय पैलेस, मुरलीभवन, रघुबर दयाल लेन, टीएस टॉवर सहित कई इलाकों में सुबह 10 बजे से सुबह 11.30 बजे तक बिजली गुल रहेगी। इसके अलावा गोलागंज, जल निगम हाईकोर्ट में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली बाधित रहेगी। सुगामऊ उपकेंद्र के जरहरा, मानस सिटी, चांदन, मयूर रेजीडेंसी और दीनदयालपुरम सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली बाधित रहेगी। शिवपुरी उपकेंद्र के तिवारीगंज में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली बंद रहेगी। गोमतीनगर विस्तार सेक्टर-पांच उपकेंद्र के लोयला पब्लिक स्कूल, जगपालखेड़ा गांव, सांई मंदिर, विज्ञानखंड-तीन व चार सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक बिजली बंद रहेगी।

------------

फैजुल्लागंज, इंद्रलोक में बिजली गुल रहेगी

फैजुल्लागंज उपकेंद्र के कृष्ण लोक नगर, यशनगर, बंधा रोड पर सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक बिजली बाधित रहेगी। न्यू आलमबाग उपकेंद्र के गोपाल नगर, इंद्रलोक उपकेंद्र के आशुतोष नगर, मोहनलालगंज (ओल्ड) उपकेंद्र के उतरेठिया फीडर सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक बिजली बंद रहेगी। निराला नगर उपकेंद्र के विवेकानंदपुरी फीडर सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली बंद रहेगी।

------------

बालाघाट, विकासनगर में भी बिजली बंद रहेगी

बालाघाट उपकेंद्र के जलनिगम रोड, ओल्ड बालागंज, महबूबगंज, करीमगंज, रामनगर, जनरैलगंज, पुत्तीलाल टिम्बर, नारायण गार्डेन, अलमास सिटी, लाल मस्जिद, रेन नगर, तोपखाना, बरी रोड, गौशाला, इंडियन एकेडमी, रस्तोगीनगर, जल निगम रोड पर दोपहर में बिजली बंद रहेगी। विकासनगर उपकेंद्र के शेखूपुरा व सेक्टर-चार में सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली बंद रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।