Students Shine at MR Tiwari Inter College Board Exam Excellence Celebrated विद्यालय ने बोर्ड परीक्षा के मेधावियों को नवाजा , Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsStudents Shine at MR Tiwari Inter College Board Exam Excellence Celebrated

विद्यालय ने बोर्ड परीक्षा के मेधावियों को नवाजा

Gangapar News - करछना के भड़ेवरा स्थित एम.आर.तिवारी इंटर कॉलेज के छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। मंगलवार को सम्मान समारोह में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में अच्छे अंक लाने वाले छात्रों को सम्मानित...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारTue, 29 April 2025 09:48 PM
share Share
Follow Us on
विद्यालय ने बोर्ड परीक्षा के मेधावियों को नवाजा

करछना, हिन्दुस्तान संवाद। करछना क्षेत्र के भड़ेवरा स्थित एम.आर.तिवारी इंटर कॉलेज बच्चों ने बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का मान बढ़ाया। मंगलवार को विद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। हाईस्कूल एवं इंटर मीडिएट बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।

हाई स्कूल में शिवाकांत निषाद 88.33%, विशाल निषाद 87.83%, अमृता 87.16%, अंजनी पाल 86.66%, शिवाकांत 84%, प्रकाश चंद्र 80%, खुशी तिवारी79.83%, रागिनी 79%, शिवानी 78.83%, काजल द्विवेदी 75%, मानसी द्विवेदी 70.8%, इसी प्रकार इंटरमीडिएट में अंशिका मिश्रा 89.2%,काजल तिवारी 88.73%, पीयूष त्रिपाठी 82%, स्नेहिल 68%, कार्तिकेय शर्मा 70.8%, लक्ष्मण मिश्र 68.%, अखिलेश सोनकर 68.% सहित कई बच्चों ने बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित करते हुए माता पिता, गांव और विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अखिलेश कुमार मिश्र व संरक्षक कपिल तिवारी ने बोर्ड के सफल परीक्षार्थियों को सम्मानित करते हुए कहा कि शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं के अभिभावकों की लगन कड़ी मेहनत के चलते यूपी बोर्ड की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए। शिक्षकों ने बताया कि कई वर्षो से लगातार विद्यालय का परिणाम अच्छा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।