संदिग्ध पर नजर रखने की अपील
Shravasti News - श्रावस्ती में सशस्त्र सीमा बल की 62वीं वाहिनी द्वारा ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। सहायक कमांडेंट अमित शर्मा ने ग्रामीणों से अपील की कि वे संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखें और सूचनाएं साझा...

श्रावस्ती, संवाददाता। 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल भिनगा की ओर से सिरसिया की पंचायत भवन लालपुर कुशमहवा में ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में लोगों से अपील की गई कि क्षेत्र में संदिग्ध लोगों पर नजर रखें और जानकारी देते रहें। ग्राम पंचायत भवन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता सहायक कमांडेंट अमित शर्मा ने की। उन्होंने ग्रामीणों का स्वागत करते हुए सभी से उनके विचारों, सुझाव व समस्याओं को सुना। जिसे सुनने के बाद सहायक कमांडेंट ने सभी की समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया। अमित शर्मा ने ग्रामीणों को बताया कि भारत-नेपाल सीमा खुली होने के कारण असामाजिक तत्व गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसे रोकने के लिए सभी के सहयोग की जरूरत है। नेपाल सीमा पर कोई भी राष्ट्रविरोधी एवं अवैध गतिविधि या तीसरे देश के नागरिक की गतिविधियों के बारे में पता चलता है तो उसकी खबर नजदीकी एसएसबी कैम्प को अविलंब जरूर दें। इससे समय रहते कड़ी कार्रवाई की जा सकेगी। इस अवसर पर निरीक्षक चंद्रसेन कुमार, मुख्य आरक्षी पवन कुमार, अन्य जवान एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।