आईएमएफ से पाक को ऋण का विरोध करे भारत : कांग्रेस
नई दिल्ली, एजेंसी। कांग्रेस ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 29 April 2025 04:08 PM

नई दिल्ली, एजेंसी।
कांग्रेस ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि वह अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से पाकिस्तान को मिलने वाले ऋण का विरोध विरोध करे। इस ऋण को लेकर अगले माह आईएमएफ की बैठक होने वाली है।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर यह मांग उठाई है। रमेश ने एक पोस्ट में बताया कि आईएमएफ की कार्यकारी बोर्ड की बैठक 9 मई को होगी। बैठक में पाकिस्तान के लिए 1.3 अरब डॉलर के नए ऋण के अनुरोध पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपेक्षा करती है कि भारत, पाकिस्तान के लिए प्रस्तावित सहायता का दृढ़ता से विरोध करे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।