Anita Anand won Jagmeet Singh Amarjit Sohi lost, which Indian origin people won elections in Canada? अनीता आनंद जीतीं; जगमीत-अमरजीत सोही हारे, कनाडा में कौन-कौन भारतवंशी चुनाव जीते?, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Anita Anand won Jagmeet Singh Amarjit Sohi lost, which Indian origin people won elections in Canada?

अनीता आनंद जीतीं; जगमीत-अमरजीत सोही हारे, कनाडा में कौन-कौन भारतवंशी चुनाव जीते?

PM नरेन्द्र मोदी ने कनाडा के संघीय चुनाव में लिबरल पार्टी की जीत पर इसके नेता मार्क कार्नी को बधाई दी है और कहा कि वह दोनों देशों के लोगों के लिए व्यापक अवसर सृजित होने की उम्मीद कर रहे हैं। लिबरल पार्टी ने चुनावों में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, ओटावाTue, 29 April 2025 04:11 PM
share Share
Follow Us on
अनीता आनंद जीतीं; जगमीत-अमरजीत सोही हारे, कनाडा में कौन-कौन भारतवंशी चुनाव जीते?

कनाडा के आम चुनाव में मौजूदा प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के नेतृत्व में सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी ने जीत दर्ज की है। लिबरल पार्टी ने संसद में सरकार बनाने के लिए पर्याप्त सीटें हासिल कर ली हैं। ‘सीटीवी न्यूज ब्रॉडकास्टर’ ने मंगलवार को यह जानकारी दी। जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद 14 मार्च को कार्नी कनाडा के प्रधानमंत्री बने थे। पदभार ग्रहण करने के एक सप्ताह बाद ही उन्होंने संसदीय चुनाव की घोषणा की थी।

पिलहाल, लिबरल पार्टी 167 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कंजर्वेटिव पार्टी 145, ब्लॉक क्यूबेकॉइस पार्टी 23 सीटों पर, एनडीपी 7 और ग्रीन पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है। इस चुनाव में कई भारतवंशियों ने भी परचम लहराया है। भारतीय-कनाडाई समुदाय वहां एक प्रमुख मतदाता समूह बनकर उभरा है। इस बार भारतीय मूल के करीब 75 उम्मीदवारों ने हाउस ऑफ कॉमन्स के लिए चुनाव लड़ा है। इनमें सबसे चर्चित चेहरा खालिस्तान की मांग करने वाले जगमीत सिंह हैं, जिनकी करारी हार हुई है।

जगमीत सिंह की करारी हार

जगमीत सिंह ब्रिटिश कोलंबिया के बर्नाबी सेंट्रल सीट से चुनाव हार गए हैं। उन्हें लिबरल पार्टी के वेड चांग ने शिकस्त दी। उनकी पार्टी न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP) को भी इस चुनाव में करारी हार झेलनी पड़ी है। इस हार के बाद जगमीत सिंह ने NDP के नेता पद से इस्तीफा दे दिया है। वह आठ साल से NDP के प्रमुख थे। उनकी पार्टी को 10 से भी कम सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। कनाडा के हाउस ऑफ कॉमन्स में राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा पाने के लिए किसी भी पार्टी को कम से कम 12 सीटें जीतनी होती हैं। अभी तक के रुझानों के अनुसार NDP सात सीटों पर ही आगे चल रही है। NDP ने 343 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए थे। पिछले चुनावों में NDP ने 24 सीटें जीती थीं।

अमरजीत सोही

सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी के उम्मीदवार भारतवंशी अमरजीत सोही भी चुनाव हार गए हैं। वह एडमॉन्टन साउथईस्ट से लिबरल उम्मीदवार थे। उन्हें कंजर्वेटिव पार्टी के जगशरण सिंह महल ने शिकस्त दी है। महल को 53.6 फीसदी वोट मिले जबकि सोही को 38.3 फीसदी ही वोट मिल सके। सोही 2021 से ही एडमॉन्टन के मेयर के रूप में काम कर रहे थे। वह मूलत: पंजाब के संगरूर के रहने वाले हैं।

सुख धालीवाल

सरे न्यूटन में लिबरल उम्मीदवार सुख धालीवाल 49.2 फीसदी वोट पाकर आगे चल रहे हैं। उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी कंजर्वेटिव उम्मीदवार हरजीत सिंह गिल को 44.1 फीसदी वोट मिले हैं। धलीवाल 2015 से ही इस सीट से सांसद हैं। तब उन्होंने पहली बार यहां से जीत दर्ज की थी। इसके बाद वह 2019 और 2021 में भी यहां से जीते थे।जीत हासिल की। फिलहाल धालीवाल नागरिकता और आव्रजन पर स्थायी समिति के अध्यक्ष हैं ।

अनीता आनंद

लिबरल उम्मीदवार अनीता आनंद ने 50.7 फीसदी वोट शेयर के साथ ओकविले ईस्ट से चुनाव जीत कर हैट्रिक लगाया है। उन्होंने कंजर्वेटिव उम्मीदवार रॉन छिंजर को हराया है, जिन्हें 45.1 फीसदी वोट मिले। उनकी यह लगातार तीसरी जीत है। इससे पहले वह 2019 और 2021 में भी ओकविले सीट से जीत दर्ज कर चुकी हैं। वह मौजूदा सरकार में नवाचार, विज्ञान और उद्योग मंत्री हैं। उनका जन्म और पालन-पोषण ग्रामीण नोवा स्कोटिया में हुआ था। 1985 में वह ओंटारियो चली गईं थीं। उनके माता-पिता दोनों ही चिकित्सक थे। उनके पिता का परिवार तमिलनाडु के चेन्नई से है, जबकि उनकी माँ पंजाब के एक छोटे से शहर से हैं।

कमल खेरा

ब्रैम्पटन वेस्ट निर्वाचन सीट से लिबरल उम्मीदवार कमल खेरा कंजर्वेटिव पार्टी के अमरजीत गिल से चुनाव हार गई हैं। गिल को 50 प्रतिशत वोट मिले, जबकि खेरा को 47.5 प्रतिशत वोट मिल सके। दिल्ली में जन्मीं खेरा कनाडा की संसद में चुनी गई सबसे कम उम्र की महिला सांसदों में से एक हैं। वह पहली बार 2015 में ब्रैम्पटन वेस्ट से चुनी गई थीं। वह अपने स्कूल के दिनों में ही कनाडा चली गईं और बाद में टोरंटो में यॉर्क यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की। फिलहाल खेरा स्वास्थ्य मंत्री हैं।

ये भी पढ़ें:कनाडा में मार्क कार्नी की पार्टी की बड़ी जीत, ट्रंप की धमकियों ने पलटा चुनाव
ये भी पढ़ें:कनाडा में खालिस्तान समर्थक जगमीत की करारी हार, जस्टिन ट्रूडो भी पस्त; पलटा गेम
ये भी पढ़ें:जैसे ही शुरू हुआ मतदान, ट्रंप ने कनाडा को यूएस का 51वां राज्य बनाने की दी धमकी
ये भी पढ़ें:कई दिनों से लापता थी भारतीय छात्रा, कनाडा में मिला AAP नेता की बेटी का शव

शुव मजूमदार

कंजर्वेटिव पार्टी के उम्मीदवार शुव मजूमदार ने कैलगरी हेरिटेज सीट जीत ली है। उन्होंने लिबरल उम्मीदवार स्कॉट अर्नॉट को लगभग 20,000 वोटों से हराया। मजूमदार को 61.7 फीसदी वोट मिले, जबकि अर्नॉट को 34.4 प्रतिशत वोट मिले।

जयेश ब्रह्मभट्ट

पीपुल्स पार्टी ऑफ कनाडा के उम्मीदवार जयेश ब्रह्मभट्ट ब्रैम्पटन-चिंगुआकौसी पार्क निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव हार गए हैं। उन्हें लिबरल पार्टी के उम्मीदवार शफकत अली ने हराया। अली को 48.7 प्रतिशत वोट मिले, जबकि कंजर्वेटिव उम्मीदवार टिम इकबाल को 44.5 प्रतिशत वोट मिले। एनडीपी उम्मीदवार टेरेसा येह को 2.6 प्रतिशत वोट मिले, जबकि ब्रह्मभट्ट चौथे स्थान पर रहे। जयेश ब्रह्मभट्ट एक सिविल इंजीनियर हैं जो कनाडा में नामी रियल इस्टेट डेवलपर बनकर उभरे हैं। वह 2001 में गुजरात से कनाडा जाकर बसे थे।

प्रीति ओबराई मार्टिन

कैलगरी ईस्ट निर्वाचन क्षेत्र से लिबरल पार्टी की उम्मीदवार प्रीति ओबराई मार्टिन कंजर्वेटिव उम्मीदवार जसराज हॉलन से चुनाव हार गई हैं। हॉलन को 60.6 फीसदी वोट मिले, जबकि ओबराई मार्टिन को 31.4 फीसदी वोट मिले। प्रीति दीपक ओबराई की बेटी हैं, जो हाउस ऑफ कॉमन्स में चुने जाने वाले पहले हिंदू हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।