कटे होठ और कटे तालू बच्चों का नि:शुल्क होगा आपरेशन
Shravasti News - श्रावस्ती में सिप्स अस्पताल लखनऊ और स्माइल ट्रेन के सहयोग से निःशुल्क कैंप का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने कैंप का उद्घाटन किया, जिसमें 75 बच्चों का पंजीकरण किया गया। इनका ऑपरेशन...

श्रावस्ती,संवाददाता। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सिप्स अस्पताल लखनऊ व स्माइल ट्रेन की ओर से संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा में निःशुल्क कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का उद्घाटन जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया एवं मुख्य विकास अधिकारी शाहिद अहमद ने फीता काटकर किया। इस दौरान कटे-फटे होंठ एवं कटे तालू के कुल 75 बच्चों का पंजीकरण किया गया। जिनका आपरेशन बिना पैसे के कराया जायेगा। इसमें से 45 बच्चों को इलाज के लिए सिप्स हॉस्पिटल लखनऊ रेफर किया गया। डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि शिविर में इलाज के लिए चयनित बच्चों का ऑपरेशन और सम्पूर्ण इलाज निःशुल्क है। लोगों को इसका लाभ जरूर लेना चाहिए। वहीं सिप्स अस्पताल प्लास्टिक सर्जन व स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट के डायरेक्टर डा रितेश पुरवार ने बताया कि कटे हुए होंठ वाले बच्चों का ऑपरेशन होने के समय उनकी उम्र कम से कम 4 से 6 महीने व वजन 5 किलोग्राम होनी चाहिए। वहीं तालू की समस्या वाले बच्चों की उम्र 9 से 12 महीने व वजन 7 किलोग्राम होनी चाहिए। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एडी गुप्ता, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनय श्रीवास्तव, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा केके.वर्मा, डीईआईसी मैनेजर प्रतीक शाक्य सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी व चिकित्सक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।