Tragic Train Accident Claims Lives of Young Couple in Ajmanagar कटिहार: ट्रेन की चपेट में आने से पति-पत्नी की कट कर मौत, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsTragic Train Accident Claims Lives of Young Couple in Ajmanagar

कटिहार: ट्रेन की चपेट में आने से पति-पत्नी की कट कर मौत

आजमनगर में एक दिल दहला देने वाली घटना में बंद रेलवे गेट के पास ट्रेन की चपेट में आने से महिला रूपदा खातून की मौत हो गई। पति मोहम्मद सजावल ने पत्नी को बचाने की कोशिश में अपनी जान दे दी। दोनों सालमारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 29 April 2025 04:33 PM
share Share
Follow Us on
कटिहार: ट्रेन की चपेट में आने से पति-पत्नी की कट कर मौत

आजमनगर, एक संवाददाता कुमेदपुर आजमनगर रेल खंड पर बरहट गेट के पास बंद गेट क्रॉसिंग के दौरान ट्रेन के चपेट में आने से महिला की मौत हो गई जबकि पत्नी को बचाने के चक्कर में पति ने भी अपनी जान दे दी। इस हृदय विदारक घटना ने सबको झकझोर दिया है। घटना के बाद लोगों की भीड़ को संभालने में पुलिस के पसीने छूट गए। पति-पत्नी 20 दिन के एक बच्चे को लेकर इलाज करने के लिए सालमारी जा रहे थे। इस बीच बंद रेलवे फाटक के पास ऑटो आकर रुक गयी। मगर महिला ऑटो से उतरकर पटरी पार करने की कोशिश करने लगी। इसी बीच वह ट्रेन की चपेट में आ गयी। ट्रेन को आता देख महिला के पति ने बचाने की कोशिश की। मगर उसकी भी मौत हो गयी। इस बीच महिला की मां और उसका 20 दिन का बेटा ऑटो में ही बैठा था। घटना करीब सुबह 9:30 बजे की बताई जा रही है। गेट मेन ने बताया कि बारसोई की ओर से माल ट्रेन आ रहा था। बंद गेट को पार करने के कारण पत्नी को बचाने के चक्कर में ट्रेन की चपेट में आने से मियां बीवी दोनों की मौत हुई है। घटना की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि महिला रूपदा खातून (22) पति मोहम्मद सजावल (24)कोपीलाट थाना चांचल पश्चिम बंगाल निवासी है। इस दौरान बंद गेट को पार करने के कारण ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार महिला आजमनगर थाना क्षेत्र के पांचकोहनियां गांव की निवासी थी। यहां पर महिला का मायका है। जबकि युवक पश्चिम बंगाल के कोपीलाट गांव थाना चांचल पश्चिम बंगाल निवासी है। मृतक मोहम्मद सजावल की शादी आजमनगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पांचकोहनियां गांव में दो वर्ष पूर्व हुई थी। ससुराल से ही अपनी पत्नी व बच्चे का इलाज करवाने के लिए सालमारी के किसी डॉक्टर के पास जा रहा था। जब यह घटना हुई। मृतक के परिजनों ने कई टुकड़ों में बंटे लाश को रेलवे के पटरी से चुन-चुन कर निकाला। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा था। हृदय विदारक दृश्य को देख कर प्रत्यक्ष दर्शियों की आंखें नम हो गई। वहीं 20 दिन के बच्चे का रो-रोकर बुरा हाल था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।