कॉलिंग के लिए WhatsApp ला रहा नया फीचर, नहीं पड़ेगी मोबाइल या डेस्कटॉप ऐप की जरूरत WhatsApp is developing a feature that will allow users to make voice and video calls directly from their web browsers, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़WhatsApp is developing a feature that will allow users to make voice and video calls directly from their web browsers

कॉलिंग के लिए WhatsApp ला रहा नया फीचर, नहीं पड़ेगी मोबाइल या डेस्कटॉप ऐप की जरूरत

वॉइस और वीडियो कॉलिंग के लिए वॉट्सऐप एक जबर्दस्त फीचर लाने की तैयारी कर रही है। वॉट्सऐप का यह नया फीचर वेब वर्जन के लिए है। वेब वर्जन में इस फीचर के आने के बाद यूजर्स को कॉलिंग के लिए डेस्कटॉप ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 12:56 PM
share Share
Follow Us on
कॉलिंग के लिए WhatsApp ला रहा नया फीचर, नहीं पड़ेगी मोबाइल या डेस्कटॉप ऐप की जरूरत

वॉट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर लाता रहता है। साल की शुरुआत से लेकर अब तक वॉट्सऐप में कई नए फीचर की एंट्री हुई है। अब कंपनी वॉइस और वीडियो कॉलिंग के लिए एक जबर्दस्त फीचर लाने की तैयारी कर रही है। वॉट्सऐप का यह नया फीचर वेब वर्जन के लिए है। अभी की बात करें, तो यूजर केवल मोबाइल ऐप और डेस्कटॉप वर्जन से ही कॉल कर पा रहे थे। नया फीचर वॉट्सऐप वेब के यूजर्स को सीधे ब्राउजर से ही कॉलिंग की सुविधा देगा।

WABetaInfo ने शेयर किया स्क्रीनशॉट

वॉट्सऐप के इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है। WABetaInfo ने इसका एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप वेब ब्राउजर में वॉट्सऐप ग्रुप चैट के अंदर कैमरा और फोन आइकन को देख सकते हैं। वॉट्सऐप के वेब वर्जन में इस फीचर के आने के बाद यूजर्स को कॉलिंग के लिए डेस्कटॉप ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी। यूजर नए आइकन्स पर टैप करके ब्राउजर से ही वॉट्सऐप वॉइस और वीडियो कॉल कर सकेंगे।

क्रोम, सफारी, एज या किसी भी सपोर्टिंग ब्राउजर से कर सकेंगे वॉट्सऐप कॉल

इस फीचर के आने के बाद आप अपने क्रोम, सफारी, एज या किसी भी सपोर्टिंग ब्राउजर से वॉट्सऐप कॉल कर सकेंगे। नया फीचर यूजर्स के कॉलिंग एक्सपीरियंस को और इंप्रूव करेगा। यह कॉलिंग के लिए फोन या डेस्कटॉप ऐप की जरूरत को खत्म करने का दम रखता है। वॉट्सऐप वेब क्लाइंट तेजी से यूजर्स के बीच पॉप्युलर हुआ है। वहीं, इसका रीडिजाइन्ड इंटरफेस भी यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है।

ये भी पढ़ें:वॉट्सऐप यूजर्स की मौज, iOS के बाद ऐंड्रॉयड के लिए भी आया का यह तगड़ा फीचर

ध्यान देने वाली बात यह है कि वॉट्सऐप वेब क्लाइंट्स के लिए अभी वॉइस और वीडियो कॉलिंग फीचर की डीटेलिंग पर काम कर रहा है। जल्द की इसे फाइनल किया जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि यह फीचर यूजर्स को मोबाइल या डेस्कटॉप ऐप से की जाने वाली कॉलिंग जैसा ही स्मूद एक्सपीरियंस देगा। बताते चलें कि कंपनी इस फीचर को अभी डिवेलप कर रही है। आने वाले अपडेट्स में इसे ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है।

(Photo: make use of images)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।